HP TET Arts Exam 2020  | Section – I : Psychology

HP TET Arts Exam 2020 

Exam Date :– 12th December 2020

Section – I : Psychology

1. मनोविज्ञान में सबसे पुरानी विधि है

(A) आत्म निरीक्षण

(B) अवलोकन

(C) केस स्टडी (व्यक्ति अध्ययन)

(D) नैदानिक विधि

 

Answer – (A)

2. मनोविज्ञान की प्रथम पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?

(A) कोहलर

(B) विलियम जेम्स

(C) क्लार्क हल

(D) प्लेटो

 

Answer – (B)

3. आनुवंशिकता के असली वाहक हैं

(A) गुणसूत्र

(B) जीन

(C) कोशिका का केंद्रक

(D) X और Y गुणसूत्र

 

Answer – (A)

4. विकास के संदर्भ में निम्न में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

(A) विकास की प्रत्येक अवस्था में अपने खतरे हैं।

(B) विकास उकसाने या बढ़ावा देने से नहीं होता है।

(C) विकास सांस्कृतिक परिवर्तनों से प्रभावित होता है।

(D) विकास की प्रत्येक अवस्था की अपनी विशेषताएँ होती हैं।

 

Answer – (B)

5. विकास की गति एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग होती है परन्तु ये ______ स्वरूप का पालन करती है।

(A) पैर से सिर की ओर

(B) बेतरतीब

(C) अप्रत्याशित

(D) अनुक्रमिक और व्यवस्थित

Answer – (D)

6. “मनोविज्ञान ने सर्वप्रथम अपनी आत्मा का त्याग किया, फिर मन का त्याग किया, फिर उसने अपनी चेतना को त्यागा, इसने अभी भी एक ढंग के व्यवहार को अपनाया हुआ है।” यह किसने कहा?

(A) टिटचेनर

(B) वुन्ट

(C) वुडवर्थ

(D) मैक्डगल

 

Answer – (C)

7. समाजीकरण की प्रक्रिया में शामिल हैं

(A) मूल्यों और विश्वासों का अर्जन ।

(B) एक संस्कृति की रीतियों और मानदण्डों को सीखना।

(C) समाज के मानदण्डों का अनुकूलन ।

(D) ये सभी।

 

Answer – (D)

8. पियाजे ने शैशवावस्था को कहा –

(A) संवेदी प्रेरक अवस्था

(B) पूर्व संक्रियात्मक अवस्था

(C) मूर्त संक्रियात्मक अवस्था

(D) औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था

 

Answer – (A)

9. वाइगोत्सकी के अनुसार, सीखने को पृथक नहीं किया जा सकता है?

(A) पुनर्बलन से।

(B) व्यवहार में मापने योग्य परिवर्तन से।

(C) प्रत्यक्षीकरण और अवधानात्मक प्रक्रियाओं

(D) उसके सामाजिक संदर्भ से।

 

Answer – (D)

10. प्रचलित योजनाओं में नई जानकारी जोड़ने को किस नाम से जाना जाता है?

(A) समायोजन

(B) साम्यधारण / संतुलन

(C) आत्मसात्करण

(D) संगठन

 

Answer – (C)

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*