
Exam Paper: HTET TGT examination 2019 (Level 2 – Class 6 to 8)
Exam Date: 17.11.2019 (10 Am to 12:30 Pm)
HTET Exam 2019 | TGT (Level 2 – Class 6 to 8)
भाग -1/ PART -1
बाल विकास व शिक्षाशास्त्र/ CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY
1. निम्नलिखित में से कौन-सा सामूहिक अशाब्दिक बुद्धि परीक्षण नहीं है ?
(1) आर्मी बीटा परीक्षण
(2) आर्मी अल्फा परीक्षण
(3) शिकागो परीक्षण
(4) रेवेन्स प्रोग्रेसिव मैट्रिक्स
Answer – 2
2. उत्तर बाल्यावस्था का काल क्या है ?
(1) 2 से 6 वर्ष
(2) 6 से 12 वर्ष
(3) 4 से 7 वर्ष
(4) 11 से 15 वर्ष
Answer – 2
3. निम्नलिखित में से कौन-सा टेलर द्वारा प्रदत्त सृजनात्मक स्तर सिद्धान्त का चौथा स्तर है ?
(1) भावबोधक सृजनात्मक
(2) उत्पादक सृजनात्मक
(3) अभिनव सृजनात्मक
(4) आविष्कारी सृजनात्मक
Answer – 3
4. ब्रॉनफ्रेनब्रेनर के सिद्धान्त के अनुसार नियम एवं रीति रिवाज बालक के किस पारिस्थितिक तन्त्र के उदाहरण हैं ?
(1) माइक्रोतन्त्र
(2) मैक्रोतन्त्र
(3) मीसोतन्त्र
(4) एक्सोतन्त्र
Answer – 2
5. बुद्धि का एक प्रकार जो साधारणतया नर्तक, एथलीट, सर्जन इत्यादि में पाया जाता है, क्या कहलाता है ?
(1) शरीर-गतिकी बुद्धि
(2) स्थानिक बुद्धि
(3) तार्किक-गणितीय बुद्धि
(4) संगीत बुद्धि
Answer – 1
6. निम्नलिखित में कौन-सा किशोरावस्था का अन्य नाम नहीं है ?
(1) बाल्यावस्था तथा प्रौढ़ावस्था के बीच का संधिकाल
(2) समस्यात्मक अवस्था
(3) संघर्ष, तनाव तथा विरोध की अवस्था
(4) स्फूर्ति अवस्था
Answer – 4
7. निम्नलिखित में से कौन-सी गतिविधि/क्षेत्र को विद्यार्थी के सहविद्यालयी/सहशैक्षिक पक्ष के अन्तर्गत नहीं गिना जा सकता ?
(1) सामाजिक कौशल
(2) अभिवृत्ति एवं मूल्य
(3) सृजनात्मक कौशल
(4) पाठ्यचर्से विषय
Answer – 4
8. निम्न में से कौन-सा संवेगात्मक बुद्धि का तत्त्व नहीं है ?
(1) उद्यमी सामर्थ्यता
(2) आत्म-अभिप्रेरणा
(3) परानुभूति
(4) सम्बन्धों को संचालित करना
Answer – 1
9. व्यक्तित्व समायोजन की प्रत्यक्ष विधि है :
(1) शोधन
(2) प्रक्षेपण
(3) प्रतीपगमन
(4) बाधा-निराकरण
Answer – 4
10. पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
(1) गाल्टन
(2) कैटेल
(3) पेस्टालॉजी
(4) वुन्ट
Answer – 4
Be the first to comment