Exam :- HTET PRT (Primary Teacher) Level 1 exam 2021 | भाग – IV गणित / MATHEMATICS

Paper :- Paper 1 [Level 1 (PRT) For Class I to V]

Exam Date :- 03/01/2021

HTET Exam 2021 (Jan) Level 1 (PRT)

भाग – IV गणित / MATHEMATICS

91. बहुपदों 20x2 – 9x + 1 तथा 5x2 – 6x + 1 का महत्तम समापवर्तक (H.C.F) है :

(1) x-1

(2) 5x-1

(3) 4x-1

(4) 5x+1

Answer – 2

92. छः लगातार आने वाली प्राकृत संख्याओं में से यदि पहली तीन प्राकृत संख्याओं का योग 36 है, तो अंतिम तीन संख्याओं का योग होगा :

(1) 45

(2) 52

(3) 56

(4) 55

Answer – 1

93. निम्नलिखित आँकड़ों की माध्यिका है :

25, 34, 31, 23, 22, 26, 35, 28, 20, 32

(1) 27

(2) 28

(3) 26

(4) 25

Answer – 1

94. यदि किसी साधारण ब्याज की वार्षिक दर से कोई धन 4 वर्ष में 1237.50 रुपये और 6 वर्ष में 1443.75 रुपये हो जाता है, तो मूलधन है :

(1) 860.50 रुपये

(2) 870 रुपये

(3) 825 रुपये

(4) आँकड़े, अपर्याप्त हैं

Answer – 3

95. 364, 455 का कितने प्रतिशत है ?

(1) 75%

(2) 60%

(3) 80%

(4) 58%

Answer – 3

96. सबसे छोटी अभाज्य संख्या है :

(1) 0

(2) 1

(3) 2

(4) 3

Answer – 3

97. निम्न में से कौन-सी, अधिगमकर्ता के सामयिक ज्ञान के परीक्षण के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है ?

(1) उपचारात्मक

(2) संकल्नात्मक

(3) निदानात्मक

(4) प्रभावात्मक

Answer – 2

98. 3(x + 2)2 + 5 (x + 2) + 2, के गुणनखण्ड हैं :

(1) (3x + 5) (x + 2)

(2) (3x + 8) (x + 3)

(3) (3x + 8) (x + 5)

(4) (3x + 1) (x + 2)

Answer – 2

99. निम्न में से कौन-सा कथन/विकल्प गलत है ?

(1) मूल्यांकन प्रभावी पाठ्यक्रम निर्माण करने में मदद करता है।

(2) मूल्यांकन उद्देश्य केन्द्रित होता है।

(3) मूल्यांकन शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया में बौद्धिक मार्गदर्शन प्रदान करता है।

(4) मूल्यांकन की प्रक्रिया केवल विषयवस्तु पर केन्द्रित होती है।

Answer – 4

100. question number 100

का मान है :

(1) 4

(2) 5

(3) 3

(4) 2

Answer – 4

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*