
CTET Exam 2020 Paper – 1
Exam Date : 31 January, 2021
Part – II Mathematics (गणित)
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :
31. 1 cm x 1 cm वाले 48 छोटे वर्गों को कल कितने प्रकार से व्यवस्थित किया जा सकता है कि परिणामिक क्षेत्रफल 48 cm हो ?
(1) 6
(2) 4
(3) 5
(4) 2
Answer – 3
32. विद्यालय की सभा में एक कक्षा के विद्यार्थी एक पंक्ति में खड़े हैं । दोनों सिरों से रुही का 19वाँ स्थान है । उस कक्षा में कुल कितने छात्र उपस्थित
(1) 38
(2) 37
(3) 36
(4) 40
Answer – 2
33. अस्मिता विद्यालय की गोष्ठी में 8.30 am से 15 मिनट पहले पहुँची । वह अपने सहकर्मी से आधा घंटा पहले पहुँची, जो कि गोष्ठी के लिए 40 मिनट की देरी से पहुंचा । गोष्ठी का निर्धारित समय क्या था ?
(1) 8.15 am
(2) 9.10 am
(3) 8.45 am
(4) 8.05 am
Answer – 4
34. एक संख्या 100 के आधे से अधिक है । यह 6 दहाई से अधिक और 8 दहाई से कम है। इसके अकों का योग 9 है। इसका दहाई का अंक इकाई के अंक का दगुना है । संख्या क्या है ?
(1) 72
(2) 63
(3) 54
(4) 81
Answer – 2
35. A विभिन्न स्टेशनरी (लेखन-सामग्री) वस्तुओं की दरें नीचे दी गई हैं :
क्रेयान का एक पैकट – ₹15.50
पेंसिलों का एक पैकट – ₹14.00
स्केच पेन का एक पैकट – ₹22.50
एक कैंची – ₹17.00
एक रबड़ – ₹2.00
चमकीले कागज की एक परत (शीट) – ₹2.50
सजावटी स्टिकर का एक पैक – ₹5.00
सोहेल ने एक पैकट क्रेयान, दो पैकट पेंसिल, एक पैकट स्केच पेन, एक कैंची, चमकीले कागज की 5 शीटें और एक पैकट सजावटी स्टिकर खरीदे। उसको कितना भुगतान करना होगा ?
(1) ₹98.00
(2) ₹86.50
(3) ₹100.50
(4) ₹102.00
Answer – 3
36. एक रेलगाड़ी पटना से 30 मई, 2020 को 23:40 घटे पर चलती है और मुम्बई 1 जून, 2020 को 5:15 घंटे पर पहुंचती है। रेलगाड़ी की यात्रा का कुल समय कितना है ?
(1) 28 घंटे 20 मिनट
(2) 29 घंटे 35 मिनट
(3) 29 घंटे 15 मिनट
(4) 28 घंटे 25 मिनट
Answer – 2
37. एक पाँच अंकों वाली संख्या में सौवें स्थान का अंक दस हज़ारवें स्थान के अंक का तीन-चौथाई है और दसवें स्थान का अंक सौवें स्थान के अंक का दो-तिहाई है । दसवें स्थान का अंक सबसे छोटी अभाज्य संख्या का वर्ग है और हज़ारवें स्थान का अंक एक अंक वाली सबसे बड़ी अभाज्य संख्या है । यदि इकाई स्थान का अंक सबसे बड़ी एक अंक वाली विषम संख्या है, तो संख्या है
(1) 87649
(2) 49327
(3) 83419
(4) 42937
Answer – 1
38. 17863 पाने के लिए 8008, 8088 और 8808 के योग में से क्या घटाना होगा ?
(1) 6121
(2) 6131
(3) 7041
(4) 7141
Answer – 3
39. 16 लीटर धारिता वाली एक बालटी पूर्ण रूप से, पानी से भरी हुई है । बालटी के इस पानी को छोटे-छोटे बर्तनों में भरा जाना है । बालटी में भरे समस्त पानी को एक मग (Mug) द्वारा 50 बार पूर्णतया भरकर छोटे-छोटे बर्तनों में स्थानांतरित किया जाता है । मग की धारिता क्या है ?
(1) 225 mL
(2) 250 mL
(3) 275 mL
(4) 320 mL
Answer – 4
40. एक टैक्सी का मीटर पहले 2 किलोमीटर की या के लिए ₹50 का भाड़ा दिखाता है और उसके बाद प्रति किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 16 का भाडा दिखाता है । मंजू ने अपने घर से रेलवे स्टेशन तक की यात्रा के लिए ₹ 258 किराया दिया। उसके घर से रेलवे स्टेशन की दूरी कितनी है ?
(1) 12 km
(2) 13 km
(3) 15 km
(4) 18 km
Answer – 3
<!–nextpage–>
Be the first to comment