
CTET Exam 2019 (July) Paper 2
Exam Date: 07.07.2019
भाग– II MATHEMATICS & SCIENCE/ गणित व विज्ञान
निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए ।
31. किसी घनाभ का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल 194 m2 है । यदि इसकी लंबाई 8 m तथा चौड़ाई 6 m है, तो इसका आयतन (m2में) है।
(1) 126
(2) 168
(3) 224
(4) 112
Answer – 2
32. किसी समलंब का क्षेत्रफल 105 cm2 है और उसका शीर्षलंब 7 cm है। यदि समांतर भुजाओं में से एक भुजा दूसरी से 6 cm अधिक लंबी है, तो लंबी भुजा की लंबाई, cm में, है
(1) 16
(2) 15
(3) 12
(4) 18
Answer – 4
33. आधार की 3 cm त्रिज्या वाले एक लंब वृत्तीय बेलन का वक्र पृष्ठीय क्षेत्रफल 94.2 cm2 है। बेलन का आयतन (cm3 में) है ( π= 3.14 लीजिए )
(1) 141.3
(2) 125.6
(3) 113.04
(4) 138.6
Answer – 1
34. यदि 14, 12, 34 तथा 30, प्रत्येक में जोड़ा जाए, तो इस प्रकार (इस क्रम में) प्राप्त संख्याएँ समानुपात में होती हैं । √12x +9 का क्या मान होगा?
(1) 9
(2) 11
(3) 13
(4) 8
Answer – 1
35. निम्न कथनों में से कौन सा सत्य है?
(1) 10 भुजा वाले एक समबहुभुज की दस सममित रेखाएँ होती हैं।
(2) एक वृत्त की कोई सममित रेखा नहीं होती
(3) एक कोण की दो सममित रेखाएँ होती हैं।
(4) एक समषड्भुज की केवल चार सममित रेखाएँ होती हैं।
Answer – 4
36. x का वह मान जो समीकरण
10(x +6) + 8(x-3)= 5(5x-4)
को संतुष्ट करता है वह निम्न समीकरण को भी संतुष्ट करता है:
(1) 3(3x-5) = 2x +1
(2) 2(x + 3) = 5(x-5) +4
(3) 5(x-5) = 2(x-3) +5
(4) 5(x-3) = x + 5
Answer – 3
37. 11x – 16y + 7a प्राप्त करने के लिए 5y – 13x – 8a में से क्या घटाना चाहिए ?
(1) 21y – 5x – a
(2) 21y – 24x – 15a
(3) 24x – 21y + a
(4) 6x + 21y + 15a
Answer – 2
38. गणित के संदर्भ में, ग्रामीण क्षेत्रों से विद्यालय में आने वाले बच्चों के लिए निम्न में से कौन सा कथन सही है ?
(1) उनके पास मौखिक गणितीय परंपराओं और ज्ञान की प्रचुरता है ।
(2) उन्हें गणित का कोई ज्ञान नहीं है।
(3) उनकी गणित में संचारण निपुणता निकृष्ट है।
(4) उन्हें विधिवत गणित सीखने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि वह उनके काम नहीं आएगा ।
Answer – 1
39. निम्नलिखित कथनों को पढ़िए ।
A. अभिगृहीत प्रस्ताव हैं जिन्हें मान लिया जाता है।
B. अभिगृहीत विशेष प्रमेय हैं।
C. अभिगृहीत परिभाषाएँ हैं।
D. अभिगृहीत को सिद्ध करने पर वह प्रमेय बन जाता है।
निम्नलिखित में से कौन से कथन सही हैं ?
(1) A और D
(2) केवल B
(3) केवल A
(4) A और C
Answer – 1
40. निम्नलिखित में से कौन सा कथन विद्यार्थियों द्वारा गणित में की गई अशुद्धियों के समसामयिक निरीक्षण पर प्रकाश नहीं डालता है?
(1) वे अधिगम का हिस्सा हैं।
(2) वे जानकारी प्राप्त करने का मूल्यवान स्रोत
(3) वे अध्यापिका का उसकी कक्षाओं की आयोजना तैयार करने में मार्गदर्शन कर सकती हैं।
(4) उन्हें अनदेखा कर देना चाहिए ।
Answer – 4
Be the first to comment