CTET  Exam 2019 (July) Paper 1 | भाग – 2   गणित

CTET  Exam 2019 (July) Paper 1

Exam Date: 07.07.2019

भाग – 2   गणित

निर्देश : निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर देने के लिए सही/सबसे उपयुक्त विकल्प चुनिए :

31. एक बीकर के 3/7 भाग में पानी है । बीकर को ऊपर तक पानी से भरने के लिए 16 L पानी की आवश्यकता है। बीकर की घारिता क्या है ?

(1) 14 L

(2) 50 L

(3) 100 L

(4) 28 L

Answer – 4

32. निम्नलिखित संख्याओं में कौन सी संख्याएँ अवरोही क्रम को निरूपित करती हैं ?

(1) 3.05, 3.005, 3.50, 3.055, 30.5, 0.355

(2) 30.5, 3.50, 3.055, 3.05, 3.005, 0.355

(3) 30.5, 3.50, 3.05, 3.055, 3.005, 0.355

(4) 30.5, 3.05, 3.055, 3.50, 3.005, 0.355

Answer – 2

33. एक दुकानदार ने 5.3 कि.ग्रा. बादाम, 2100 ग्रा. किशमिश और 2.2 कि.ग्रा. काजू को मिला दिया तथा इस मिश्रण के बराबर-बराबर दो दर्जन पैकेट बना दिए । प्रत्येक पैकेट का भार क्या होगा?

(1) 300 ग्रा.

(2) 400 ग्रा.

(3) 450 ग्रा.

(4) 500 ग्रा.

Answer – 2

34. मैं कौन सी संख्या हैं?

मैं दो अंक की सम संख्या हैं।

मैं 3, 4, 6 का सार्वगुणज हैं।

मेरे कुल 9 गुणनखण्ड हैं।

(1) 48

(2) 56

(3) 24

(4) 36

Answer – 4

35. आशा घर के खर्च में से कुछ रकम बचा कर एक मोबाइल फोन खरीदना चाहती है। प्रत्येक सप्ताह वह सोमवार को ₹50, बुधवार को ₹100 और शुक्रवार को ₹80 बचाती है तथा रविवार को इसमें से ₹60 खर्च कर देती है। उसे ₹5,950 का मोबाइल खरीदने के लिए कितने सप्ताह बचत करनी होगी ?

(1) 25

(2) 35

(3) 30

(4) 40

Answer – 2

36. यदि (11011)2 = ( _____)10 है, तो रिक्त स्थान में संख्या है।

(1) 22

(2) 27

(3) 30

(4) 30

Answer – 2

37. एक वर्ग की भुजा 10 cm है । यदि वर्ग की भुजा दुगनी कर दी जाए तो नया परिमाप कितने गुणा हो जाएगा.?

(1) समान रहेगा

(2) 4 गुणा

(3) 3 गुणा

(4) 2 गुणा

Answer – 4

38. निम्नलिखित में से किन अक्षरों में क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर सममिति दोनों की रेखाएँ हैं?

(1) A

(2) X

(3) C

(4) Y

Answer – 2

39. 72×28 = 36×4× _____,

रिक्त स्थान की संख्या।

(A) 7 का गुणज है।

(B) एक अभाज्य संख्या है।

(C) 10 से कम है।

(D) एक सम संख्या है।

(E) 56 का गुणनखण्ड है।

निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

(1) (A), (B), (C)

(2) (A), (D), (B)

(3) (C), (D), (E)

(4) (A), (D), (E)

Answer – 4

40. कक्षा-1 में चतुर्थांश (1/4) की संकल्पना समझाने के लिए अध्यापक को कौन से उचित अनुक्रम का अनुसरण करने की आवश्यकता है ?

(A) चतुर्थाश के प्रतीक को श्यामपट्ट पर लिखना।

(B) ठोस पदार्थ लेकर उसे चतुर्थांशों में बाँटना।

(C) ‘चतुर्थाश’ को प्रदर्शित करने वाले चित्र | दिखाना।

(1) (A), (B), (C)

(2) (A), (C), (B)

(3) (B), (C), (A)

(4) (C), (A), (B)

Answer – 1

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*