CTET Exam 2019 (Dec) |Paper 2 | भाग-IV  भाषा-I हिन्दी

Exam Date: 08.12.2019 

भाग-IV  भाषा-I हिन्दी 

महत्त्वपूर्ण : परीक्षार्थी भाग – IV (प्र.सं. 91 से 120) के प्रश्नों के उत्तर केवल तभी दें यदि उन्होंने भाषा – I का विकल्प हिन्दी चुना हो। 

निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न 91 से 99 तक) के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प चुनिए : 

हम श्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण करते और कार्बन डाई-ऑक्साइड छोड़ते हैं । ऐसा ही अधिकतर जानवरों, चिड़ियों, रेंगनेवाले जंतुओं, कीड़े-मकोड़ों के द्वारा भी किया जाता है । दूसरी ओर सभी प्रकार की वनस्पतियाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड ग्रहण करती और ऑक्सीजन छोड़ती हैं । यदि हवा में लंबे समय तक ऑक्सीजन और कार्बन डाई-ऑक्साइड का अनुपात एक जैसा रहे तब उसका अर्थ होगा कि पौधों और प्राणियों का जीवन एक दूसरे के अस्तित्व के मामले में समान स्तर पर आ जायेगा । लेकिन यदि हम कार्बन डाई-ऑक्साइड का अनुपात वातावरण में बढ़ा दें तब प्रकृति के द्वारा लाखों सालों से बनाकर रखा गया संतुलन बदल जायेगा। 

वातावरण और वनस्पतियाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड का लगातार विनिमय करती रहती हैं । वातावरण से वह वनस्पतियों में जाती है । जब वनस्पतियाँ सड़ने लगती हैं तब उनमें से कार्बन डाई-ऑक्साइड निकलकर पुनः वातावरण में समा जाती है । वनस्पतियाँ इस प्रकार कार्बन डाई-ऑक्साइड वसंत और ग्रीष्म ऋतु में ग्रहण करती हैं और जब वे सर्दियों में नष्ट होने लगती हैं तब उसे छोड़ती हैं । इस प्रकार वातावरण में मौजूद कार्बन डाई-ऑक्साइड की मात्रा में मौसम दर मौसम फर्क होता है। 

91. ‘लंबे समय तक’ पद व्याकरण की दृष्टि से है – 

(1) विशेषण 

(2) क्रिया-विशेषण 

(3) संज्ञा 

(4) सर्वनाम 

Answer – 2 

92. गद्यांश का मुख्य विषय है – 

(1) पौधों और प्राणियों का जीवन 

(2) वसंत और ग्रीष्म ऋतु में वनस्पतियाँ 

(3) ऑक्सीजन और कार्बन डाई-ऑक्साइड का संतुलन 

(4) श्वास द्वारा ऑक्सीजन ग्रहण 

Answer – 3 

93. ‘विनिमय’ का अर्थ है – 

(1) लेना-देना 

(2) आना-जाना 

(3) लेना-पहुँचाना 

(4) देना-खरीदना 

Answer – 1 

94. हम साँस के साथ 

(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड लेते और छोड़ते हैं। 

(2) कार्बन डाई-ऑक्साइड लेते और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। 

(3) ऑक्सीजन छोड़ते और ग्रहण करते हैं। 

(4) ऑक्सीजन लेते और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं। 

Answer – 4 

95. ऑक्सीजन ग्रहण करने में अधिकांश जीवधारियों का स्वभाव 

(1) मानव की तरह है। 

(2) विचित्र प्रकार का है। 

(3) मानव से भिन्न है। 

(4) मानव के विपरीत है। 

Answer – 1 

96. वनस्पतियाँ जब सड़ने लगती हैं तो वातावरण को ______ मिलती है। 

(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड 

(2) जैविक खाद 

(3) ऑक्सीजन 

(4) नाइट्रोजन 

Answer – 1 

97. पौधों और प्राणियों का जीवन एक-दूसरे के अस्तित्व के समान आ जाएगा, जब हवा में लंबे समय तक ____ 

(1) कार्बन डाई-ऑक्साइड और ऑक्सीजन का अनुपात समान रहे। 

(2) वनस्पतियाँ कार्बन डाई-ऑक्साइड का विनिमय करती रहें। 

(3) सूर्य का प्रकाश मिलता रहे । 

(4) कार्बन डाई-ऑक्साइड मिलना बंद हो जाए। 

Answer – 1 

98. ‘वातावरण’ का विग्रह और समास होगा 

(1) वात का बना ऐसा आवरण – बहुव्रीहि 

(2) वातावरण रूपी वात – कर्मधारय 

(3) वात और आवरण – वंद्व 

(4) वात का आवरण – तत्पुरुष 

Answer – 4 

99. ‘श्वास’ और ‘ऑक्सीजन’ शब्द हैं – 

(1) देशज आगत 

(2) तत्सम आगत 

(3) तत्सम तद्भव 

(4) तद्भव देशज 

Answer – 2 

निम्नलिखित काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न सं. 100 से 105 तक) के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए : 

वह आता – 

दो ट्रक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता । 

पेट-पीठ दोनों मिलकर हैं एक, 

चल रहा लकुटिया टेक, 

मुट्ठी-भर दाने को- भूख मिटाने को. 

मुँह फटी पुरानी झोली को फैलाता – 

दो ट्रक कलेजे के करता पछताता पथ पर आता। 

100, ‘मुँह’ शब्द में प्रयुक्त चंद्रबिंदु है 

(1) नासिक्य 

(2) शिरोरेखा 

(3) अनुस्वार 

(4) अनुनासिक 

Answer – 4

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*