
(Official Answer Key)
Allahabad High Court RO (Review Officer) Exam Paper 2019
(Official Answer Key)
परीक्षा (Exam) – Allahabad High Court RO (Review Officer) 2020
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 12 January 2020कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 200
1. द्रव्यमान, लंबाई और समय के अंतर्राष्ट्रीय प्रणाली (SI) मात्रक क्या हैं ?
(A) किलोग्राम (kg), मीटर (m) और सेकंड (s)
(B) ग्राम (g), मीटर (m) और सेकंड (s)
(C) ग्राम (g), किलोमीटर (km) और सेकंड (s)
(D) किलोग्राम (kg), किलोमीटर (km) और घंटा (h)
Answer – (A)
2. परमाणु भार के आधार पर पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे भारी तत्त्व निम्नलिखित में से कौन-सा हैं ?(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) चाँदी
(D) यूरेनियम
Answer – (D)
3. औषधि की कौन-सी शाखा “शरीर ऊतक और द्रव” से संबंधित है ?
(A) फार्माकोलॉजी
(B) पेडियाट्रिक्स
(C) पैथोलॉजी
(D) फिजियोथेरेपी
Answer – (C)
4. इनमें से कौन-सी विधि सतह और पिंड के मध्य घर्षण को बढ़ाने के लिए उचित है ?
(A) सतह का खुरदुरापन बढ़ाना
(B) रोलर का इस्तेमाल करना
(C) बॉल बियरिंग का इस्तेमाल करना
(D) स्नेहन के द्वारा
Answer – (A)
5. “सरौते की कार्यप्रणाली” में निम्नलिखित में से किस प्रकार के उत्तोलक का इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) श्रेणी 1 का उत्तोलक
(B) श्रेणी 2 का उत्तोलक
(C) श्रेणी 3 का उत्तोलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer – (B)
6. निम्नलिखित में से कौन-सा विटामिन ज़्यादातर खट्टे फल, स्ट्रॉबेरी और आलू में पाया जाता है ?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन D
(C) विटामिन E
(D) विटामिन C
Answer – (D)
7. विलयन I, II और III में लिटमस पेपर परीक्षण करने से क्रमशः निम्नलिखित परिणाम प्राप्त हुए :
I. लिटमस लाल हो गया II. लिटमस नीला हो गया III. लिटमस का रंग नहीं बदला
इससे क्या निष्कर्ष निकाला जा सकता है ?
(A) विलयन I अम्लीय है, II क्षारीय है और III उदासीन है
(B) विलयन I अम्लीय है, II उदासीन है और III क्षारीय है
(C) विलयन I उदासीन है, II क्षारीय है और III अम्लीय है
(D) विलयन I उदासीन है, II अम्लीय है और III क्षारीय है
Answer – (A)
8. उत्प्रेरकों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-से कथन सत्य हैं ?-CH
I. यह अभिक्रिया की दर बढ़ा देते हैं। II. ये अभिक्रिया के अंत में स्वयं को बदल लेते हैं।
III. प्रकाश को उत्प्रेरक नहीं माना जा सकता। IV. एंजाइम जैविक उत्प्रेरक होते हैं।
(A) I और II
(B) I और III
(C) I और IV
(D) II और III
Answer – (C)
9. निम्नलिखित में से कौन-सा अकशेरुकी प्राणियों का उदाहरण है ?
(A) मछली
(B) केंचुएँ और जोंक
(C) साँप और गिरगिट
(D) मेंढक
Answer – (B)
10. मस्तिष्क का कौन-सा भाग अलग-अलग कार्यों के लिए ज़िम्मेदार होता है, जैसे हलचल, स्पर्श, दृष्टि, श्रवण और विचार ?
(A) सेरिबैलम
(B) ब्रेन स्टेम
(C) कोर्टेक्स
(D) थैलेमस
Answer – (C)
Be the first to comment