
UP D.El.ED. 3rd Semester 2019 (batch 2017)
Paper 1
प्रथम प्रश्न पत्र- शिक्षक मूल्यांकन, क्रियात्मक शोध एवं नवाचार
Exam Held 07.06.2019
बहुविकल्पीय प्रश्न
——————–
1. मूल्यांकन प्रक्रिया के सोपान हैं
(a) शिक्षण उद्देश्य
(b) सीखने से उत्पन्न अनुभव
(c) व्यवहार परिवर्तन
(d) उपर्युक्त सभी
2. मूल्यांकन की शैक्षिक आवश्यकता किसको होती है
(a) छात्र
(b) शिक्षक
(c) अभिभावक और समाज
(d) सभी को
3. सामान्य रूप से मूल्यांकन के कितने पक्ष होते हैं
(a) 5
(b) 2
(c) 6
(d) 4
4.मूल्यांकन प्रक्रिया का केंद्र बिंदु होता है
(a) विद्यार्थी
(b) अध्यापक
(c) विद्यालय
(d) प्रधानाचार्य
5. सतत मूल्यांकन से तात्पर्य होता है
(a) सत्र में दो बार परीक्षा लेना
(b) सत्र में तीन बार परीक्षा ले रहा हूं
(c) सुविधानुसार परीक्षा लेना
(d) सत्र प्रारंभ से सत्रांत तक परीक्षार्थी की योग्यता का आकलन करना
6. शैक्षिक शोध को सामान्यत: कितने वर्गों में बांटा जाता है
(a)7
(b)6
(c)3
(d)5
7. शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में नवाचार है
(a) अभिक्रमित अनुदेशन
(b) टोली शिक्षण
(c) खुली कक्षा कक्ष
(d) उपर्युक्त सभी
8.निम्न में से कौन सा ब्लूम के ज्ञानात्मक क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है
(a) विश्लेषण
(b) संश्लेषण
(c) मूल्यांकन
(d) मूल्य आंकना
9. ब्लूप्रिंट है
(a) प्रश्न पत्र की आधारशिला
(b) शिक्षण की आधारशिला
(c) विद्यालय की आधारशिला
(d) इनमें से कोई नहीं
10. क्रियात्मक शोध का मूल आधार होता है
(a) समस्या का तुरंत हल
(b) समस्या भी हमारा, हल भी हमारा
(c) सिद्धांत का निर्माण करना
(d) बड़ी से बड़ी समस्या का हल
11. किसी समस्या का प्रस्तावित उत्तर कहलाता है
(a) व्यतिकरण
(b) समीक्षा
(c) प्रत्ययण
(d) परिकल्पना/ उपकल्पना
12. क्रियात्मक शोध का अंतिम चरण होता है
(a) निष्कर्ष
(b) प्रदत विश्लेषण
(c) परिकल्पना निर्माण
(d) सांख्यिकीय विश्लेषण
13. “दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?” यह किस प्रकार का प्रश्न है-
(a) स्मृति संबंधी
(b) विचारोत्तेजक
(c) तर्क संबंधी
(d) विकासात्मक
14. सामुदायिक सहभागिता में नवाचार है-
(a) एनसीसी
(b) स्काउटिंग
(c) रेडक्रॉस संस्था
(d) उपर्युक्त सभी
15. निम्नलिखित में कौन वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न नहीं है
(a) बहुविकल्पी प्रश्न
(b) एकांतर पद
(c) लघु उत्तरीय प्रश्न
(d) मिलान पद
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
———————
16. मापन प्रतीक से क्या तात्पर्य है?
17. व्यापक मूल्यांकन का अर्थ लिखिए|
18. परीक्षण में वैधता से क्या तात्पर्य है?
19. शिक्षा में नवाचार का अर्थ बताइए|
20. शैक्षिक शोध क्या है?
21. क्रियात्मक शोध का अर्थ स्पष्ट कीजिए|
22. क्रियात्मक शोध के दो प्रमुख उपकरण लिखिए|
23. परिकल्पना क्या है?
24. लिखित परीक्षा की उपयोगिता लिखिए|
25. सामाजिक कौशल मूल्यांकन के उपकरण कौन-कौन से हैं?
26. सामाजिक दृष्टिकोण से मूल्यांकन की आवश्यकता क्यों है? लिखिए|
27. मांसपेशियां एवं आंगीक गतिविधियां मूल्यांकन के किस पक्ष से संबंधित होती है?
28. मौखिक अभिव्यक्ति के साधन कौन-कौन से हैं?
29. उपचारात्मक शिक्षण की कोई दो विधियां लिखिए|
30. क्रियात्मक शोध की शिक्षा में आवश्यकता बताइए|
लघु उत्तरीय प्रश्न
——————-
31. प्रश्नों के प्रकार को स्पष्ट कीजिए|
32. मूल्यांकन के क्रियात्मक पक्ष को उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए|
33. शैक्षिक नवाचार का महत्व बताइए|
34. क्रियात्मक शोध के चरणों को लिखिए|
35. परीक्षण एवं मापन में अंतर स्पष्ट कीजिए|
36. सेमेस्टर पद्धति से क्या आशय है?
37. सतत एवं वार्षिक मूल्यांकन में पुनर्बलन से क्या तात्पर्य है?
38. एक उत्तम परीक्षण की विशेषताएं बताइए|
39. प्रार्थना स्थल की गतिविधियों में नवाचार बताइए|
40. रचनात्मक मूल्यांकन एवं आकलित मूल्यांकन की तुलना कीजिए|
Paper 2
द्वितीय प्रश्नपत्र समावेशी शिक्षा
07.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
————-
1. कौन विशिष्ट बालक नहीं है
(a) प्रतिभाशाली बालक
(b) मंदबुद्धि बालक
(c) दृष्टि दोष युक्त बालक
(d) अल्पसंख्यक बालक
2. प्रतिभाशाली बालकों की शिक्षा में क्या आवश्यक है
(a) तीव्र गति से अध्ययन
(b) संपुष्ट कार्यक्रम
(c) व्यक्तिगत ध्यान
(d) उपरोक्त सभी
3.प्रारंभिक अवस्था में मंदबुद्धि बालकों की पहचान हो सकती है
(a) अवलोकन से
(b) परीक्षण से
(c) साक्षात्कार से
(d) प्रक्षेपी प्रविधि से
4.निर्देशन की आवश्यकता होती है
(a) अपंग व्यक्तियों को
(b) विशेष व्यक्तियों को
(c) सामान्य व्यक्तियों को
(d) सभी व्यक्तियों को
5. दृष्टि दोष की पहचान है
(a) आंखों को बार-बार झपकाना
(b)पढ़ते समय आंखों में दर्द
(c) पुस्तक को आंखों के निकट रखना
(d) उपर्युक्त सभी परेशानियां
6. विशेषता का संप्रव्यय होता है
(a)केवल गुणात्मक
(b) केवल मात्रात्मक
(c) गुणात्मक और मात्रात्मक दोनों
(d) कुछ कहा नहीं जा सकता
7. कौन शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट बालकों का वर्ग नहीं है
(a) बौद्धिक दृष्टि से विशिष्ट बालक
(b) शारीरिक दृष्टि से विशिष्ट बालक
(c) जातिगत दृष्टि से विशिष्ट बालक
(d) शैक्षिक दृष्टि से विशिष्ट बालक
8. ब्रेल विधि संबंधित है
(a) श्रवण दोष
(b) मानसिक दोष
(c) अपंग हीनता
(d) दृष्टि दोष
9. भारतीय पुनर्वास परिषद अधिनियम कब पारित हुआ था
(a)1991
(b)1992
(c)1993
(d) 1995
10.विशिष्ट बालकों की शिक्षा के लिए चलाए जाते हैं
(a) विशिष्ट कार्यक्रम
(b) संवर्धन कार्यक्रम
(c) उपचारी कार्यक्रम
(d) उपरोक्त सभी
11.श्रवण बाधित बालकों में प्राया सुनने की क्षमता होती है
(a) 30 से 50 डेसीबल
(b) 50 से 60 डेसीबल
(c) 60 डेसीबल या अधिक
(d) 50 डेसीबल या अधिक
12.विशिष्ट शिक्षा के अंतर्गत कौन आता है
(a) विकलांगता
(b) रोगग्रस्तता
(c) अक्षमता
(d) उपर्युक्त सभी
13. सही दृष्टि कहलाती है
(a) 6 / 6
(b) 6 / 9
(c) 6 / 12
(d) 6 / 18
14.शैक्षिक समावेशन से तात्पर्य है
(a) पिछड़े बच्चों को शिक्षा प्रदान करना
(b) विकलांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ना
(c) सभी बच्चों को शिक्षा प्रक्रिया से जोड़ना
(d) बच्चों में शैक्षिक समझ बढ़ाना
15. भाटिया बैटरी में कुल कितने उप परीक्षण हैं
(a)2
(b)3
(c)5
(d)7
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
——————-
16. शैक्षिक उपलब्धि का सूत्र बताइए
17.मंदबुद्धि बालकों की बुद्धि लब्धि कितनी होती है
18. सृजनात्मकता के प्रमुख तत्व बताइए |
19.परामर्श प्रक्रिया के प्रमुख अंग बताइए|
20. निर्देशन के दो उद्देश्य बताइए|
21. निर्देशन के दो उपकरण बताइए|
22. “An Enriched Curriculum for Rapid Learners” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
23. प्रतिभाशाली बालक की परिभाषा बताइए
24. पिछड़े बालकों की दो विशेषता बताइए
25. मंदबुद्धि बालकों के शिक्षक के 2 गुण बताइए
26. बुद्धि परीक्षणों के नाम बताइए
27.परामर्शदाता के चार गुण बताइए
28. “Educational and Vocational Guidance” का लेखक बताइए|
29. रेविन्स प्रोग्रेसिव मैट्रिक क्या है?
30. बिने ने साइमन के सहयोग से सर्वप्रथम कब बुद्धि परीक्षण तैयार किया।
लघु उत्तरीय प्रश्न
——————-
31. पिछड़े बालकों की शिक्षा व्यवस्था पर प्रकाश डालिए
32. समस्यात्मक बालकों के प्रकार उदाहरण सहित बताइए
33. अपराधी बालकों की उपचार विधियों पर प्रकाश डालिए
34. निर्देशन तथा परामर्श में अंतर बताइए|
35. विकलांग बालकों की पुनर्वास योजना तैयार कीजिए|
36. वाक् दोष के प्रकार बताइए
37. प्रतिभाशाली बालकों की विशेषताएं तथा शिक्षा व्यवस्था को स्पष्ट कीजिए|
38. श्रवण शक्ति युक्त बालकों के प्रकार बताइए| इन बालकों की पहचान कैसे करेंगे?
39. मंदबुद्धि बालकों का अर्थ एवं परिभाषा बताइए| मंदबुद्धि बालक के क्या लक्षण है?
40. सृजनात्मक बालकों का अर्थ एवं विशेषता बताइए|
Paper 3
द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर 2019
तृतीय प्रश्न पत्र विज्ञान
Exam 08.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
——————-
1. हरित लवक पाया जाता है-
(a) जंतु कोशिका में
(b) कवक में
(c) विषाणु में
(d) वनस्पति कोशिका में
2. फोन का आविष्कार किया था
(a) ग्राहम बेल
(b) न्यूटन
(c) आर्कमिडीज
(d) सैमुअल मोर्स
3. कार्बन का क्रिस्टलीय रूप है
(a) काजल
(b) जंतु चारकोल
(c) कोयला
(d) हीरा
4. द्रव के गैस में बदलने की क्रिया को कहते हैं-
(a) गलनांक
(b) हिमांग
(c) वाष्पीकरण
(d) संघनन
5. चना/ मटर की जड़ों में की गाठों में पाया जाने वाला जीवाणु है
(a) राइजोबियम
(b) क्लास्ट्रीडियम
(c) एजोटोबेक्टर
(d) लैक्टोबैसिलस
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
———————–
6. वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने पर क्या होता है?
7. जड़ किसे कहते हैं? पौधों में पाई जाने वाली जड़ी कितने प्रकार की होती हैं?
8. कैची किस प्रकार का उत्तोलक है?
9. पॉलिथीन बहुलक के दो उपयोग लिखिए|
10. दूरदृष्टि दोष दूर करने के लिए चश्मे में कौन सा लेंस प्रयोग करते हैं?
11. कौन सा जंतु मरुस्थली वातावरण के लिए अधिक उपयुक्त है और क्यों?
लघु उत्तरीय प्रश्न
——————–
12. प्राकृतिक संपदा क्या है? इसके संरक्षण के उपायों को लिखिए |
13. उष्मा प्रतिजैविक दवाएं किसे कहते हैं इनका क्या उपयोग है पत्तियों के कार्य क्या है संचरण की विधियां हैं? किसी एक विधि के बारे में लिखिए|
14. प्रतिजैविक दवाएं किसे कहते हैं? इनका क्या उपयोग है?
15. पत्तियों के कार्य क्या है? लिखिए|
16. प्रकाश के अपवर्तन के नियमों को लिखिए|
17. उत्तल दर्पण के द्वारा किस प्रकार का प्रतिबिंब बनता है?
18. सूक्ष्म जीवों की उपयोगिता लिखिए|
Paper 4
द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर 2018
चतुर्थ प्रश्न पत्र गणित
08.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. a7 x a-9 का मान होगा
(a) a-9
(b) a7
(c) a-2
(d) a2
Ans :c
2. (a3 – b3) / (a2 + ab + b2) का मान होगा
(a) a2 – b2
(b) a – b
(c) a2 + b2
(d) कोई नहीं
Ans :
3. 7/20 भिन्न का प्रतिशत रूप होगा
(a) 15%
(b) 20%
(c) 25%
(d) 35%
Ans :d
4. यदि समुच्चय A = {4, 6, 7}, B = {3, 5, 6} हो तो A ∩ B का अवयव होगा
(a) 5
(b) 6
(c) 7
(d) 4
Ans :b
5. 1 वर्ग मीटर बराबर है
(a) 1000 वर्ग सेमी
(b) 100 वर्ग सेमी
(c) 10000 वर्ग सेमी
(d) 10 वर्ग सेमी
Ans :c
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
———————–
6. वाहक चेक किसे कहते हैं?
7. एक संपूर्ण त्रिभुज के संपूर्ण बनाने वाली भुजाएं 4 सेमी तथा 6 सेमी हैं| त्रिभुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए|
8. यदि 9, x, 12 व 16 समानुपात में हो तो x का मान ज्ञात कीजिए|
9. X2 + 3x – 10 का गुणनखंड ज्ञात कीजिए|
10. 6 मीटर लंबाई, 2.5 मीटर ऊंचाई एवं 15 सेमी मोटाई वाले दीवार का आयतन ज्ञात कीजिए|
11. 945 में किस संख्या से गुणा करें कि गुणनफल 42 हो जाए|
लघु उत्तरीय प्रश्न
———————–
12. ₹1000 का 10% वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्ष का चक्रवृद्धि ब्याज ज्ञात कीजिए|
13. एक ठोस घनाभ की लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई में 4:5:6 का अनुपात है,उसका आयतन 960 घन सेमी हो तो घनाभ की मापें ( लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई) ज्ञात कीजिए|
14. X2 -1 -2y -y2 का गुणनखंड कीजिए
15. एक वृत्त में एक 10 सेमी लंबी जीवा खींची गई है, जिसकी केंद्र से दूरी 12 सेमी है| वृत्त की त्रिज्या ज्ञात कीजिए|
16. संख्या 1 से 20 तक की सम संख्याओं का समांतर माध्य ज्ञात कीजिए|
17. निम्नलिखित घातांकीय रूप को लघुगणक रूप में प्रदर्शित कीजिए|
i. 132 = 169 ii. 10-3 = 1/103
18.एक समद्विबाहु त्रिभुज के समान कोण तीसरे कोण से 4 गुना है तो त्रिभुज के तीनों कोणों का मान ज्ञात कीजिए|
Paper 5
पंचम प्रश्न पत्र सामाजिक अध्ययन
08.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
——————
1. ‘ पिट्स इंडिया एक्ट’ पारित हुआ
(a) 1773 ई. में
(b) 1784 ई. में
(c) 1763 ई. में
(d) 1813 ई. में
2. तुजुक ए बाबरी की भाषा है
(a) उर्दू
(b) हिंदी
(c) फारसी
(d) तुर्की
3. चित्रकला का सर्वाधिक विकास हुआ
(a) बाबर के शासनकाल में
(b) हुमायूं के शासनकाल में
(c) जहांगीर के शासनकाल में
(d) औरंगजेब के शासनकाल में
4. स्थाई बंदोबस्त प्रणाली शुरू की-
(a) लॉर्ड क्लाइव ने
(b) लार्ड कार्नवालिस ने
(c) वारेन हेस्टिंग्स ने
(d) सर जॉन शोर ने
5. अकबर के प्रसिद्ध दरबारी संगीतज्ञ थे
(a) टोडरमल
(b) मुल्ला दो प्याजा
(c) अब्दुर्रहीम खानखाना
(d) तानसेन
6. बुलंद दरवाजा का निर्माण कराया
(a) अकबर
(b) बाबर
(c) हुमायूं
(d) औरंगजेब
7. इलाहाबाद की संधि हुई थी
(a) 1760 ई. में
(b) 1764 ई. में
(c) 1762 ई. में
(d) 1765 ई. में
8. नगदी फसल है
(a) गन्ना
(b) गेहूं
(c) चाय
(d) दालें
9. नरोरा परमाणु ऊर्जा केंद्र स्थित है
(a) महाराष्ट्र में
(b) राजस्थान में
(c) उत्तर प्रदेश में
(d) तमिलनाडु में
10. धात्विक पदार्थ के अंतर्गत आते हैं
(a) लोहा
(b) तांबा
(c) सोना
(d) उपर्युक्त सभी
11. संचार का साधन नहीं है
(a) टेली कॉन्फ्रेंसिंग
(b) हेलीकॉप्टर
(c) इंटरनेट
(d) ई-मेल
12. महान विक्टोरिया मरुस्थल पाया जाता है
(a) अमेरिका में
(b) अफ्रीका में
(c) एशिया में
(d) ऑस्ट्रेलिया में
13. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्य को मनोनीत किया जाता है
(a)14
(b)2
(c)15
(d)12
14. राज्यसभा का पदेन सभापति (अध्यक्ष) होता है
(a) राष्ट्रपति
(b) उप उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) लोकसभा अध्यक्ष
15. भारत में शासन का प्रमुख होता है
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) राज्यपाल
(d) मुख्य न्यायाधीश
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
————————
16. खानवा का युद्ध किसके किसके बीच हुआ था?
17. शिवाजी का राज्याभिषेक कहां हुआ था?
18. अट्ठारह सौ सत्तावन ईसवी की क्रांति किस मुगल शासक के समय हुई थी?
19. भारत में अंग्रेजों फ्रांसीसियों के मध्य संघर्ष के कोई दो कारण लिखिए
20.बंगाल में दोहरी शासन व्यवस्था किसने शुरू की?
21. भारत में हरित क्रांति के जनक कौन थे?
22. अस्थल मार के किन्हीं दो साधनों के नाम बताइए|
23. सौर ऊर्जा से क्या अभिप्राय है?
24. मजबूती के आधार पर लौह धातु के कितने प्रकार होते हैं?
25. सहारा मरुस्थल किस महाद्वीप में स्थित है?
26. व्यापार के द्वारा वस्तुओं को दूसरे देश में बेचना क्या कहलाता है?
27. समवर्ती सूची के विषय पर कौन सी सरकार कानून बना सकती हैं?
28. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल लिखिए| इसके एक तिहाई सदस्य कितने वर्ष बाद अवकाश ग्रहण करते हैं?
29. भारतीय संसद किस से मिलकर बनती हैं?
30. भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना कब प्रारंभ हुई?
लघु उत्तरीय प्रश्न
—————-
31. शाहजहां के काल को मुगल काल का स्वर्ण युग क्यों कहते हैं?
32. औरंगजेब की धार्मिक नीति के क्या परिणाम हुए?
33. पानीपत के तृतीय युद्ध में मराठों की पराजय के कारणों का उल्लेख कीजिए|
34. शिवाजी के केंद्रीय शासन व्यवस्था की विशेषताएं क्या थी? लिखिए|
35. कोयला हमारे लिए किस प्रकार उपयोगी है, स्पष्ट कीजिए|
36. किन्ही दो संचार साधनों के नाम लिखिए और उनकी उपयोगिता का उल्लेख कीजिए|
37. आधुनिक अर्थव्यवस्था में बैंक का महत्व लिखिए|
38. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश बनने हेतु क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए?
39. यदि आप को संसद में किसी विषय पर कानून बनवाना हो तो आप क्या करेंगे?
40. केंद्र सरकार की आय के स्रोतों का वर्णन कीजिए|
Paper 6
द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर 2019
हिंदी 10.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
——————–
1. ‘परशुराम की प्रतिज्ञा’ के रचनाकार हैं
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) प्रेमचंद्र
(d) महादेवी वर्मा
2. ‘प्रत्येक’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग
(a) प्रत्
(b) प्रत्य
(c) प्रति
(d) एक
3.शुद्ध वर्तनी का चयन करें
(a) जेष्ठ
(b) ज्येस्ठ
(c) जेठ
(d) ज्येष्ठ
4.संस्कृत के वे शब्द जो हिंदी में ज्यों का त्यों प्रयुक्त होते हैं वे कहे जाते हैं
(a) तद्भव
(b) तत्सम
(c) संकर
(d) देशज
5.निम्न में से संयुक्त व्यंजन नहीं है
(a) क्ष
(b) त्र
(c) ज्ञ
(d) ऋ
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
————————-
6. ‘पुष्प’ तथा ‘बिजली’ शब्द के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए|
7. जीवन निर्वाह तथा वीणावादिनी में प्रयुक्त समास का नाम लिखिए|
8. ‘आग बबूला होना’ मुहावरे का अर्थ स्पष्ट करते हुए वाक्य प्रयोग कीजिए|
9. अनुप्रास अलंकार का एक उदाहरण लिखिए|
10. ‘उप’ तथा ‘प्रति’ उपसर्ग लगाकर दो-दो शब्द लिखें|
11.प्रकृति का सुकुमार कवि किसे कहा जाता है?
लघु उत्तरीय प्रश्न
——————
12. भाषा शिक्षण के प्रमुख कौशल कौन-कौन से हैं? किन्हीं दो कौशलों के उद्देश्य लिखिए
13.प्रेरणार्थक क्रिया किसे कहते हैं?
14. किसी एक त्योहार पर अपने शब्दों में स्वतंत्र अभिव्यक्ति प्रस्तुत कीजिए|
15. भाषा शिक्षण में मौन वाचन के महत्व को स्पष्ट कीजिए|
16. लोकोक्ति तथा मुहावरे में अंतर स्पष्ट कीजिए|
17. विस्मयादिबोधक चिन्ह किसे कहते हैं? उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए|
18. मौखिक अभिव्यक्ति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालिए|
Paper 7
द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर 2019
सप्तम प्रश्न पत्र संस्कृत
10.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
——————
1. ‘ज्’ वर्ण का उच्चारण स्थान है
(a) तालु
(b) दंत
(c) ओष्ठ
(d) कंठ
2. ‘आजीवनम्’ समस्त पद में प्रयुक्त समास है
(a) द्विगु
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) कर्म धारय
3.अगच्छत् रूप है
(a) प्रथम पुरुष का
(b) मध्यम पुरुष का
(c) उत्तम पुरुष का
(d) प्रथम एवं मध्यम पुरुष
4. सर्वनाम शब्द है
(a) पुस्तकम्
(b) अरण्यं
(c) सर्वेषु
(d) अश्वं
5. नद्याः शब्द में प्रयुक्त विभक्ति है
(a) षष्ठी
(b) प्रथमा
(c) तृतीय
(d) द्वितीय
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
———————–
6. दीर्घ संधि का सूत्र लिखिए|
7. सह, साकम्, समम्, सार्धम् शब्दों के योग में किस विभक्ति का प्रयोग किया जाता है?
8. ‘न्यायात् पथः प्रविचलन्ति पदं न धीराः’ श्लोकांश का अर्थ लिखिए|
9. 21 संख्या को संस्कृत में लिखे
10. सप्ताध्यायी शब्द में कौन सा समास प्रयुक्त होगा?
11. अस्मद् शब्द के द्वितीया विभक्ति के तीनों वचनों का रूप लिखिए|
लघु उत्तरीय प्रश्न
——————–
12. ‘गम्’ धातु का लृट् लकार का रूप लिखिए|
13. निम्नलिखित श्लोक का हिंदी में भाव स्पष्ट कीजिए-
पृथिव्यां लीणि रत्नानि जलन्नं सुभाषितम् ।
मूढ़ैः पाषाण-खण्डेषु रत्न संज्ञा विधीयते ॥
14. संस्कृत में स्वर पाठन की क्या उपयोगिता है?
15. 17 से 20 तक के संख्यावाचक शब्दों को संस्कृत में लिखिए|
16. निम्नलिखित शब्दों के नाम संस्कृत में लिखिए|
कबूतर, परवल, जामुन, कटहल, तोता, गिलहरी
17. अपादान कारक पंचमी विभक्ति का प्रयोग उदाहरण सहित लिखिए|
18. निम्नलिखित वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए|
i. तुम सब कहां जाते हो?
ii. राम के साथ लक्ष्मण भी वन गए|
iii. सूर्य को नमस्कार है|
iv. वृक्ष से पत्ते गिरते हैं|
Paper 8
द्वितीय वर्ष तृतीय सेमेस्टर 2019
अष्टम प्रश्न पत्र कंप्यूटर
10.06.2019
वस्तुनिष्ठ प्रश्न
——————–
1. भौतिक राशियों की गणना में प्रयुक्त होते हैं
(a) डिजिटल कंप्यूटर
(b) एनालॉग कंप्यूटर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
2. I.C.T. का पूरा नाम है
(a) सूचना एवं संचार प्रसारण
(b) सूचना एवं संचार प्रसंग
(c) सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी
(d) इनमें से कोई नहीं
3. ऑनलाइन संचार के क्षेत्र में जालसाजी (धोखे) किए जाते हैं
(a) लुभावने ऑफरो से संबंधित
(b) क्रैकिंग से संबंधित
(c) हैकिंग से संबंधित
(d) उपर्युक्त सभी
4. विकीपीडिया है
(a) एक ज्ञानवर्धक वेबसाइट
(b) हार्डवेयर
(c) उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
5. संचार तंत्र के प्रमुख अंग हैं
(a) माध्यम
(b) रिसीवर
(c) प्रेषक
(d) उपर्युक्त सभी
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
——————————
6. सर्वर का क्या अर्थ है?
7. सर्च इंजन का क्या आशय है?
8. वेब पेज से आप क्या समझते हैं?
9. सीडी क्या है?
10. स्लाइड के द्वारा प्रस्तुति का क्या महत्व है?
11. ई-बुक्स से आप क्या समझते हैं?
लघु उत्तरीय प्रश्न
………………………….
12. प्रसार भारती द्वारा ज्ञान विज्ञान के लिए प्रदान की जाने वाली सेवाओं को बताइए|
13. शिक्षा दूरदर्शन को समझाइए|
14. टेली कॉन्फ्रेंसिंग का परिचय दीजिए|
15. शिक्षण के उपयोग में आने वाले मुक्त शैक्षिक संसाधन कौन से हैं?
16. ई-ट्यूशन को संक्षेप में समझाइए|
17. कार्यालय कार में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के गुणों को समझाइए|
18. मेरिटनेशन डॉट कॉम से आप क्या समझते हैं?
Be the first to comment