समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2010  | सामान्य हिंदी 

समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2010 

सामान्य हिंदी 

1. निम्नलिखित में से तत्सम शब्द है

(a) गरम 

(b) नरक

(c) नरम

(d) तीर्थ

Ans :d

2. ‘अँगीठी’ का तत्सम शब्द है

(a) अग्निका

(b) अंनिष्ठका

(c) अग्निष्ठिका

(d) अग्निष्ठिकी

Ans :c

3. निम्नलिखित में से कौन-सा तद्भव शब्द है

(a) दिनकर 

(b) दिवाकर

(c) प्रभाकर 

(d) सूरज

Ans :d

4. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तत्सम नहीं है

(a) आँख

(b) नयन 

(c) नेत्र 

(d) दृग

Ans :a

5.  निम्नलिखित में तत्सम शब्द है

(a) कान

(b) जीभ

(c) मुख

(d) दाँत

Ans :c

6. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द तद्भव है

(a) मधुप 

(b) मधुकर

(c) भ्रमर

(d) भँवरा

Ans :d

7. सिंगार शब्द का तत्सम है

(a) श्रृंगार

(b) श्रंगार

(c) शृंगार

(d) शिंगार

Ans :c

8. ‘हल्दी’ शब्द का तत्सम है

(a) हरदी

(b) हरिद्रा

(c) हल्दिका

(d) हरद्रिका

Ans :b

9. ‘गेहूँ’ शब्द का तत्सम है

(a) गोधूम

(b) गोहूँ

(c) गोहुम

(d) गोधुम

Ans :a

10. ‘खँड़हर’ शब्द का तत्सम है

(a) खण्डहर

(b) खंडघर

(c) खण्डगृह

(d) खड़हर

Ans :c

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*