
समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2013
सामान्य अध्ययन
1. निम्नलिखित में से किसने काल्पनिक वैज्ञानिक उपकरणों पर पुस्तक लिखी है
(a) भोज
(b) गोविंद राज
(c) चंद्रवर्मन
(d) महीपाल
Ans :a
2. तृतीय आंग्ल मराठा युद्ध सम्बन्धित है
(a) सर जॉन शोर से
(b) लार्ड विलेजली से
(c) लॉर्ड हेस्टिंग्स से
(d) लार्ड कार्नवालिस से
Ans :c
3. सिक्ख राज्य का अंतिम राजा कौन था
(a) खड़क सिंह
(b) शेर सिंह
(c) नव निहाल सिंह
(d) दलीप सिंह
Ans :d
4. अवध राज्य का ब्रिटिश राज्य में विलय हुआ था
(a) 1855 में
(b) 1854 में
(c) 1856 में
(d) 1853 में
Ans :c
5. भगत सिंह ने सेंट्रल एसेम्बली में बम फेंका था
(a) चंद्रशेखर के साथ
(b) सुखदेव के साथ
(c) बटुकेश्वर दत्त के साथ
(d) राजगुरु के साथ
Ans :c
6. ‘ऑपरेशन पोलो’ जुड़ा है
(a) भारत छोड़ो आंदोलन से
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन से
(c) जूनागढ़ राज्य में सैनिक कार्यवाही से
(d) हैदराबाद राज्य में सैनिक कार्यवाही से
Ans :d
7. इंडिया विन्स फ्रीडम पुस्तक आत्मकथा है
(a) डॉ राजेंद्र प्रसाद की
(b) जवाहरलाल नेहरु की
(c) मौलाना अबुल कलाम आजाद की
(d) हुमायूं कबीर की
Ans :c
8. निम्नलिखित में से किस देश में गदर पार्टी की स्थापना हुई थी
(a) यू.एस.ए.
(b) जर्मनी
(c) स्पेन
(d) फ्रांस
Ans :a
9. चौरी चौरा किस जनपद में स्थित है
(a) देवरिया
(b) गोरखपुर
(c) महाराजगंज
(d) कुशीनगर
Ans :b
10. भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों में से किस में समानांतर सरकार की स्थापना की गई थी
(a) इलाहाबाद
(b) लखनऊ
(c) बलिया
(d) फैजाबाद
Ans :c
Be the first to comment