
समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2010
सामान्य अध्ययन
1. भागवत संप्रदाय में भक्ति के रूपों की संख्या है
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
Ans: c
2. बुद्ध कौशांबी किसके राज्यकाल में आए थे
(a) शतानीक
(b) उदयन
(c) बोधि
(d) निकक्षु
Ans :b
3. किस धर्म को राष्ट्रकूटों का संरक्षण प्राप्त था
(a) बौद्ध धर्म
(b) जैन धर्म
(c) शैव धर्म
(d) शाक्त धर्म
Ans :b
4. ‘शक-विजेता’ किसे जाना जाता है
(a) चंद्रगुप्त प्रथम
(b) समुद्रगुप्त
(c) चंद्रगुप्त द्वितीय
(d) कुमारगुप्त
Ans :c
5. बेरोजगारों के सहायतार्थ दिल्ली के निम्नलिखित सुल्तानों में से किसने ‘रोजगार कार्यालय’ की स्थापना की थी
(a) बलबन ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मोहम्मद बिन तुगलक ने
(d) फिरोज शाह तुगलक ने
Ans :d
6. निम्नलिखित मध्ययुगीन शासकों में से कौन एक उच्च शिक्षित था
(a) बलबन
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इब्राहिम लोदी
(d) शेरशाह
Ans :d
7. ‘बेसनगर अभिलेख’ का हेलियोडोरस कहां का निवासी था
(a) पुष्कतावती
(b) तक्षशिला
(c) साकल
(d) मथुरा
Ans :b
8. मध्यकालीन भारत के मुगल शासक वस्तुतः थे
(a) फारसी (ईरानी)
(b) अफगान
(c) चग्ताई तुर्क
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : c
9. मुगल मनसबदारी व्यवस्था के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. जात एवं सवार प्रदान किए जाते थे
2. मनसबदार अनुवांशिक अधिकारी होते थे
3. मनसबदारों के तीन वर्ग थे
4. दीवान कार्यालय द्वारा इनको वेतन दिया जाता था
नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
कूट:
(a) 1, 2, 3 एवं 4
(b) 1, 2 एवं 3
(c) 1 एवं 3
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans : c
10. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज ‘सिजदा’ समाप्त कर दिया था
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां
(d) औरंगजेब
Ans : c
Be the first to comment