UPPBPB UPP Constable Exam 2018 | पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)-1

पद :— पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)

विभाग :— उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)

परीक्षा आयोजक :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)

कुल प्रश्न :— 150    परीक्षा की तिथि :— 28/01/2019   (Shift-II)

UPPBPB UPP Constable Exam 

कुल प्रश्न :— 150    परीक्षा की तिथि :— 28/01/2019   (Shift-II)

Q1 वह कौन सा अंतिम वर्ष था, जब भारत में रेल बजट और केंद्रीय बजट अलग-अलग प्रस्तुत किया गया था?

(A) 2016

(B) 2012

(D) 2004

(C) 2008

Answer – A

Q2 वर्ष 1773 से 1785 तक वस्तुतः भारत के पहले गवर्नर-जनरल कौन थे?

(A) वॉरेन हेस्टिंग्स

(B) लॉर्ड मिंटो

(C) जॉर्ज वाटसन

(D) विलियम जॉर्ज वॉकर

Answer – A

Q3 निवेश जानकारी और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी (आई.सी.आर.ए) का मुख्यालय ___ में है

(A) मुम्बई

(B) बेंगलुरु

(C) गुरुग्राम

(D) चेन्नई

Answer – C

Q4 भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस द्वीप में पर्यटन को अवैध बना दिया है?

(A) प्रस्लिन द्वीप

(B) पेम्बा द्वीप

(C) ट्रोमेलिन द्वीप

(D) सेंटिनल द्वीप

Answer – D

Q5 सितंबर 2018 में किस भारतीय राज्य के पहले नागरिक विमानपत्तन का उद्घाटन किया गया था?

(A) सिक्किम

(B) मिज़ोरम

(C) नागालैण्ड

(D) मणिपुर

Answer – A

Q6 स्वतंत्र भारत के पहले रक्षा मंत्री ______ थे।

(A) कैलाश नाथ काटजू

(B) वी.के. कृष्ण मेनन

(C) बलदेव सिंह

(D) यशवंतराव चव्हाण

Answer – C

Q7 सरदार वल्लभभाई पटेल की ‘स्टैच्यू आफ युनिट’ किस नदी पर स्थित एक द्वीप पर है?

(A) नर्मदा

(B) साबरमती

(C) तापी

(D) माही

Answer – A

Q8 पुष्प के किस हिस्से मे पराग का उत्पादन होता

(A) अंडाशय

(B) बीजाण्ड

(C) परागकोष

(D) पुष्प-योनि

Answer – C

Q9 कौन सा जीवाणु, अंडाकार या गोलाकार होता हैं ?

(A) एशेरिकिया कोलाए

(B) कोकस

(C) बैसिलस

(D) वाइब्रियो

Answer – B

Q10 बैंगनी रंग के प्रकाश की तरंगदैर्घ्य लगभग ____होता है।

(A) 10 – 11 pm

(B) 1 – 10 mm

(C) 455 -390 nm

(D) 230 -310 pm

Answer – C

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*