UPPBPB UPP Constable Exam 2018 | पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)-4

पद :— पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)

विभाग :— उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)

परीक्षा आयोजक :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)

परीक्षा की तिथि :— 27/01/2019

परीक्षा का समय :— 10 बजे से 12 बजे तक (Morning Shift)

कुल प्रश्न :— 150        परीक्षा की तिथि :— 27/01/2019  

  

कुल प्रश्न :— 150        परीक्षा की तिथि :— 27/01/2019     10 बजे से 12 बजे तक (Morning Shift)  (Shift-I)

Q1 किस भारतीय ने अर्थशास्त्र में नोबेल मेमोरियल पुरस्कार जीता है?

(A) सी वी रमन

(B) अमर्त्य सेन

(C) कैलाश सत्यार्थी

(D) हरगोविन्द खुराना

Answer – B

Q2 भारतीय मुक्केबाज एम.सी. मैरी कॉम द्वारा लिखित आत्मकथा का शीर्षक क्या है?

(A) प्लेयिंग टू विन

(B) अनब्रेकेबल

(C) नों होल्डिंग बैक

(D) इम्परफैक्ट

Answer – B

Q3 65 वीं राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म पुरस्कार जीता?

(A) बाहुबली 2: द कॉन्क्लू जन

(B) सीक्रेट सुपरस्टार

(C) जॉली एलएलबी 2

(D) हिंदी मीडियम

Answer – A

Q4 अर्थशास्त्र विज्ञान के लिए वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्कार विलियम डी. नॉर्डहॉस और पॉल एम. रोमर को दिया गया था। ये दोनों के निवासी हैं।

(A) संयुक्त राज्य अमेरिका

(B) यूनाइटेड किंगडम

(C) कनाडा

(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer – A

Q5 निजी और संवेदनशील जानकारी, जैसे कि क्रेडिट कार्ड नंबर, व्यक्तिगत पहचान और खाता उपयोगिकर्ता नाम और पासवर्ड प्राप्त करने का धोखाधड़ी वाला कार्य

(A) मैलवेयर

(B) ट्रोजन

(C) हैकिंग

(D) फिशिंग

Answer – D

Q6 चित्रकोट जलप्रपात भारत के किस राज्य में स्थित है?

(A) झारखण्ड

(B) उत्तराखण्ड

(C) छत्तीसगढ़

(D) मेघालय

Answer – C

Q7 वेनेजुएला की राजधानी

(A) निकोसिया

(B) सान-साल्वाडोर

(C) क्वीटो

(D) काराकास

Answer – D

Q8 भारत में निम्नलिखित में से किस रेडियोधर्मी धातु का विश्व का सबसे बड़ा भंडार मौजूद है?

(A) यूरोनियम

(B) रेडियम

(C) बिस्मथ

(D) थोरियम

Answer – D

Q9 ऑस्ट्रेलिया के एकमात्र द्वीपीय राज्य का नाम बतायें।

(A) कैप्री

(B) इबिसा

(C) टैज़मेनिया

(D) रोइस

Answer – C

Q10 निम्नलिखित में से कौन सा शाहर गोदावरी नदी के किनारे स्थित नहीं है?

(A) नासिक

(B) नवसारी

(C) नांदेड़

(D) निजामाबाद

Answer – A

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*