UPPBPB UPP Constable Exam 2018 | पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)-3

पद :— पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)

विभाग :— उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police)

परीक्षा आयोजक :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB)

परीक्षा की तिथि :— 27/01/2019    परीक्षा का समय :— 03 बजे से 05 बजे तक (Evening Shift)

DFGVत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 

कुल प्रश्न :— 150         

परीक्षा की तिथि :— 27/01/2019    परीक्षा का समय :— 03 बजे से 05 बजे तक (Evening Shift)

Q1 किस देश की महिला टीम ने दक्षिण कोरिया में 2018 में संपन्न हुआ कैरम विश्व कप जीता?

(A) जापान

(B) भारत

(C) चीन

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

Answer – B

Q2 विश्व बैंक की उद्योग सहजता सूचकांक 2018 की सूची में भारत का स्थान कौन सा है?

(A) 50 वॉ

(B) 150 वॉ

(C) 200 वॉ

(D) 100 वाँ

Answer – D

Q3 ईस्ट अफ्रीकन कैम्पेन में भारतीय सैनिकों के बलिदान के सम्मान में एनडीए के प्रशासनिक मुख्यालय को _____ ब्लॉक, नाम दिया गया

(A) केन्या

(B) तंजानिया

(C) सूडान

(D) युगाण्डा

Answer – C

Q4 T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 51 गेंदों में 103 रन बनाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थीं?

(A) अंजलि भागवत

(B) हरमनप्रीत कौर

(C) अंजू बॉबी जॉर्ज

(D) अनुराधा बिस्वाल

Answer – B

Q5 निम्नलिखित में से कौन सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त बिम्बाणु को हटाने में सक्षम है?

(A) अवटु ग्रंथि

(B) अग्न्याशय

(C) तिल्ली

(D) अस्थि मज्जा

Answer – C

Q6 मिश्र धातु गुलाब सोने में सोने के अलावा अन्य कौनसा धातु शामिल है?

(A) प्लैटिनम

(B) चाँदी

(C) क्रोमियम

(D) तांबा

Answer – D

Q7 मोनोमर कैप्रोलैक्टम का किस बहुलक को प्राप्त करने के लिए बहुलीकरण किया जाता है?

(A) टेफ्लान

(B) नायलॉन 6

(C) बैकेलाइट

(D) केवलर

Answer – B

Q8 शक्ति की भौतिक मात्रा की विमा ____ है

(A) M1L2T-2

(B) M1L2T-3

(C) M1L3T-2

(D) M1L3T-3

Answer – B

Q9 Cas4.2H2O ___का रासायनिक सूत्र है।

(A) एप्सम नमक

(B) जिप्सम

(C) गंधक

(D) क्वार्ट्ज

Answer – B

Q10 मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय _____ में स्थित है।

(A) गोरखपुर

(B) हस्तिनापुर

(C) आज़मगढ़

(D) मऊ

Answer – A

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*