
पद :— पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) (Police Constable)
विभाग :— उत्तर प्रदेश पुलिस (UP POlice)
परीक्षा आयोजक :— उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ (UPPBPB )
परीक्षा की तिथि :— 28/01/2019 (Shift-I)
कुल प्रश्न :— 150
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा
कुल प्रश्न :— 150 परीक्षा की तिथि :— 28/01/2019 (Shift-I)
Q1 निम्नलिखित में से कौन सा यपी पुलिस विभाग की चयन प्रक्रिया के चरणों में से एक नहीं है?
(A) शारीरिक परीक्षण
(B) शैक्षिक योग्यता
(C) आयु पात्रता
(D) भाषा परीक्षण
Answer – D
Q2 एक पौराणिक कथा के अनुसार, किस देवता ने दशाश्वमेध घाट पर किये जाने वाले दशाश्वमेध यज्ञ के दौरान दस घोड़ों की बलि दी थी?
(A) भगवान विष्णु
(B) भगवान ब्रह्म
(C) भगवान शिव
(D) देवी काली
Answer – B
Q3 भारत में, बहादुरी का सर्वोच्च पुरस्कार निम्नलिखित में कौन सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) परमवीर चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) वीर चक्र
Answer – B
Q4 “माई पेसेज फ्रॉम इंडिया _______ द्वारा लिखी गई एक किताब है।
(A) मुल्क राज आनंद
(B) एडवर्ड मॉर्गन फार्टर
(C) विद्याधर सूरजप्रसाद नायपॉल
(D) इरमाइल मर्चेट
Answer – D
Q5 विश्व पर्यावरण दिवस किस दिन मनाया जाता है?
(A) 22 अप्रैल
(B) 8 मई
(C) 5 जून
(D) 11 जून
Answer – C
Q6 जेट इंजन का आविष्कार किन्होंने किया था?
(A) रोजर बेकन
(B) सर फ्रैंक व्हिट्ल
(C) जेम्स वाट
(D) लुईस एडसन वॉटरमैन
Answer – B
Q7 निम्नलिखित में से कौन सा सामाजिक मीडिया नेटवर्क एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी नहीं है?
(A) Twitter (टविटर)
(B) Facebook (फेसबुक)
(C) Weibo (वीइबो)
(D) Quora (क्वोरा)
Answer – D
Q8. किस भारतीय राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में वन स्थित हैं?
(A) केरल
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
Answer – D
Q9 _______ फिनलैण्ड की शासकीय मुद्रा है।
(A) डॉलर
(B) पौंड
(C) रियाल
(D) यूरो
Answer – D
Q10 कौन सी रेखा भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा तय करती है?
(A) मैकमोहन रेखा
(B) रैडक्लिफ़ रेखा
(C) मैडिसन लाइन
(D) डूरण्ड रेखा
Answer – B
Be the first to comment