
डेली करेंट अफेयर्स 28 जुलाई, 2019
● प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन में पहले नंबर पर कौन सा राज्य है?
a. मध्य प्रदेश
b. महाराष्ट्र
c. उत्तर प्रदेश
d. गुजरात
Ans: उत्तर प्रदेश
Detail:
– प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के क्रियान्वयन में पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश है
– 31 मार्च, 2019 तक 1.95 लोगों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा कवर प्रदान किया गया है।
● हरियाणा ने गीता जयंती महोत्सव में साझेदार बनने के लिए किसको आमंत्रित किया है?
a. भूटान
b. नेपाल
c. श्रीलंका
d. इनमें से कोई नहीं `
Ans: नेपाल
Detail:
– हरियाणा ने गीता जयंती महोत्सव में साझेदार बनने के लिए नेपाल को आमंत्रित किया है
● अभी हाल ही में किस पाकिस्तानी क्रिकेटर ने टेस्ट मैच से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a. शोएब अख्तर
b. शोएब मलिक
c. मोहम्मद आमिर
d. बाबर आजम
Ans: मोहम्मद आमिर
Detail:
– मोहम्मद आमिर ने टेस्ट मैच क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है
– मोहम्मद आमिर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हैं।
● भारतीय सेना द्वारा अपाचे गार्डियन हेलीकॉप्टर की खरीद किस देश से किया जा रहा है?
a. रूस
b. फ्रांस
c. ब्रिटेन
d. अमेरिका
Ans: अमेरिका
Detail:
– भारतीय सेना द्वारा अपाचे गार्डियन हेलीकॉप्टर की खरीद अमेरिका से किया जा रहा है
– यह हेलीकॉप्टर बोइंग कंपनी बनाती है
– भारत ने सितम्बर, 2015 में अमेरिका के साथ 13,952 करोड़ रुपये के सौदे पर हस्ताक्षर किये थे।
● ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत कौन से स्थान पर पहुंचा?
a. 58वें
b. 55वें
c. 52वें
d. 51वें
Ans: 52वें
Detail:
– ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत 52वें स्थान पर पहुंचा
– 2019 में भारत की स्थिति में पांच स्थानों का सुधार हुआ है
– इस रैंकिंग का प्रकाशन कॉर्नेल विश्वविद्यालय, INSEAD तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक सम्पदा संगठन तथा GII नॉलेज पार्टनर्स द्वारा किया जाता है।
● भारत सरकार ने 2022 तक कितने मेगावाट रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स की स्थापना का लक्ष्य रखा है?
a. 50,000 मेगावाट
b. 60,000 मेगावाट
c. 40,000 मेगावाट
d. 30,000 मेगावाट
Ans: 40,000 मेगावाट
Detail:
– भारत सरकार ने 2022 तक 40,000 मेगावाट रूफटॉप सोलर प्रोजेक्ट्स की स्थापना का लक्ष्य रखा है
– गुजरात में 261.97 मेगावाट रूफटॉप सोलर द्वारा बिजली का उत्पादन करके देश में प्रथम स्थान पर है
– नवीन व नवीकरणीय उर्जा मंत्री आर.के. सिंह
● रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन में क्षेत्रफल के आधार पर देशभर में पहले स्थान पर कौन सा राज्य है?
a. महाराष्ट्र
b. गुजरात
c. तमिलनाडु
d. कर्नाटक
Ans: गुजरात
Detail:
– रूफटॉप सोलर इंस्टालेशन में क्षेत्रफल के आधार पर देशभर में पहले स्थान पर गुजरात है
– दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरे स्थान पर तमिलनाडु है
– रूफटॉप सोलर : ईमारत की छत पर लगाया जा सकने वाला सोलर सिस्टम
Be the first to comment