
डेली करेंट अफेयर्स 03 अगस्त, 2019
————————————————
● भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) किस स्थान पर पश्मीना परीक्षण केंद्र की स्थापना करेगा?
a. लेह
b. श्रीनगर
c. मनाली
d. देहरादून
Ans: लेह
Detail:
– भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) लेह में पश्मीना परीक्षण केंद्र की स्थापना करेगा
– यह परीक्षण केंद्र भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (LAHDC), लेह के सहयोग से स्थापित किया जाएगा।
● किस संयुक्त उद्यम कंपनी को भारतीय घरेलू बाजार में महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया?
a. नाल्को को
b. KABIL को
c. SAIL को
d. इनमें से कोई नहीं
Ans: KABIL को
Detail:
– संयुक्त उद्यम कंपनी ‘KABIL’ को भारतीय घरेलू बाजार में महत्वपूर्ण खनिजों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किया गया
– ये सीपीएसई नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड और मिनरल एक्सप्लोरेशन कंपनी लिमिटेड हैं।
-खनिज बिदेश इंडिया लिमिटेड (KABIL) का मुख्य उद्देश्य : लिथियम और कोबाल्ट की आपूर्ति सुनिश्चित करना
● किस राज्य में ‘सेव ग्रीन, स्टे क्लीन’ अभियान शुरू हुआ है?
a. पश्चिमी बंगाल
b. असम
c. मेघालय
d. मणिपुर
Ans: पश्चिमी बंगाल
Detail:
– पश्चिमी बंगाल में ‘सेव ग्रीन, स्टे क्लीन’ अभियान शुरू हुआ है
– राज्य सरकार हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पूरे राज्य में 1 लाख से अधिक पौधे वितरित करेगी।
● हाल ही में कितने राज्यों में प्रायोगिक तौर पर ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना शुरू की गई है?
a. 3
b. 4
c. 5
d. 6
Ans: 4
Detail:
– 4 राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में प्रायोगिक तौर पर ‘वन नेशन-वन राशन कार्ड’ योजना शुरू की गई है
– इस सेवा का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड को आधार नंबर से जोड़ना होगा
● विश्व बैंक के अनुसार 2008 में वैश्विक जीडीपी रैंकिंग में भारत कौन से स्थान है?
a. 5
b. 6
c. 7
d. 8
Ans: 7
Detail:
– विश्व बैंक के अनुसार 2008 में वैश्विक जीडीपी रैंकिंग में भारत 7 वें स्थान है
– वैश्विक जीडीपी रैंकिंग में पहले स्थान पर अमेरिका शीर्ष अर्थव्यवस्था बना हुआ है। दूसरे व तीसरे स्थान पर चीन और जापान है
– विश्व बैंक के अध्यक्ष : डेविड मलपास
● रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि को कितना बताया है?
a. 7.1
b. 7.2
c. 6.9
d. 6.8
Ans: 6.9
Detail:
– रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि को 7.1% से घटाकर 6.9% कर दिया है।
● किस भारतीय पत्रकार को 2019 का रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a. रवीश कुमार
b. पुण्य प्रसून बाजपाई
c. अभिसार शर्मा
d. ध्रुव राठी
Ans: रवीश कुमार
Detail:
– भारतीय पत्रकार रवीश कुमार को 2019 रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
– रेमन मैग्सेसे पुरस्कार को एशिया का नोबेल पुरस्कार कहा जाता है।
● मिस इंग्लैंड 2019 का खिताब किसने प्राप्त किया है?
a. भाषा मुखर्जी
b. डेमी-ले नेल-पीटर्स
c. अनुकृति वास
d. इनमें से कोई नहीं
Ans: भाषा मुखर्जी
Detail:
– मिस इंग्लैंड 2019 का खिताब भाषा मुखर्जी ने प्राप्त किया है
– भारतीय मूल की भाषा मुखर्जी पेशे से जूनियर डॉक्टर हैं
Be the first to comment