
डेली करेंट अफेयर्स 01 अगस्त, 2019
————————————————
● हाल ही में रेलवे के किस जोन द्वारा ‘पिंक कोच’ शुरू किया गया है?
a. मध्य रेलवे द्वारा
b. पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा
c. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा
d. उत्तर रेलवे द्वारा
Ans: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा
Detail:
– पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे) ज़ोन द्वारा ‘पिंक कोच’ शुरू किया गया है।
– उद्देश्य : बेहतर सुरक्षा के साथ महिला यात्रियों की मदद
– पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे क्षेत्र का मुख्यालय: मालीगांव (गुवाहाटी)
● प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती कब मनाई जाती है।?
a. 28 जुलाई
b. 30 जुलाई
c. 31 जुलाई
d. 27 जुलाई
Ans: 31 जुलाई
Detail:
– प्रसिद्ध उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की जयंती कब मनाई जाती है।
– मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई, 1880 को वाराणसी के पास लमही गाँव में हुआ था।
– मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानियों में ‘कफन’, ‘नमक का दारोगा’, ‘पंच परमेश्वर’, ‘पूस की रात’ आदि है
● किस फर्म ने डेटा प्राइवेसी, गवर्नेंस सर्विस फर्म ब्लू टेलोन का अधिग्रहण किया है?
a. एप्पल
b. गूगल
c. माइक्रोसॉफ्ट
d. इनमें से कोई नहीं
Ans: माइक्रोसॉफ्ट
Detail:
– माइक्रोसॉफ्ट ने डेटा प्राइवेसी, गवर्नेंस सर्विस फर्म ब्लू टेलोन का अधिग्रहण किया है
– माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ: सत्य नडेला
● अभी हाल ही में किसे ‘इंडियन वुमन ऑफ इन्फ्लुएंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया?
a. प्रियंका चोपड़ा
b. प्रीति पटेल
c. प्रिया प्रियदर्शनी जैन को
d. इनमें से कोई नहीं
Ans: प्रिया प्रियदर्शनी जैन को
Detail:
– सामाजिक उद्यमी प्रिया प्रियदर्शनी जैन को ‘इंडियन वुमन ऑफ इन्फ्लुएंस अवार्ड’ से सम्मानित किया गया
– यह पुरस्कार हाउस ऑफ लॉर्ड्स, यूनाइटेड किंगडम की संसद द्वारा दिया जाता है
● हाल ही में किस न्यूज़ चैनल को “चैंपियंस ऑफ एम्पैथी अवार्ड” से सम्मानित किया गया है?
a. डीडी न्यूज
b. एनडीटीवी
c. आजतक
d. इंडिया टीवी
Ans: डीडी न्यूज
Detail:
– डीडी न्यूज को “चैंपियंस ऑफ एम्पैथी अवार्ड” से सम्मानित किया गया है।
– यह पुरस्कार डीडी न्यूज़ को हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए दिया गया।
– डीडी न्यूज के महानिदेशक : मयंक अग्रवाल
● इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग (IFSG) ने किसे लोकपाल अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।?
a. न्यायमूर्ति एचएस कपाड़िया
b. न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
c. न्यायमूर्ति ए.के.सीकरी
d. न्यायमूर्ति पी सदाशिवम
Ans: न्यायमूर्ति ए.के.सीकरी
Detail:
– इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग (IFSG) ने न्यायमूर्ति ए.के.सीकरी लोकपाल अधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।
– न्यायमूर्ति अर्जन कुमार सीकरी का कार्य उपयोगकर्ताओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों / शिकायतों की जांच करना
● अभी हाल ही में कौन विंगसाइड स्काईडाइव जंप करने वाले भारतीय वायु सेना के पहले पायलट बन गए हैं?
a. विंग कमांडर अभिनंदन
b. विंग कमांडर तरुण चौधरी
c. विंग कमांडर आकाश
d. इनमें से कोई नहीं
Ans: विंग कमांडर तरुण चौधरी
Detail:
– विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसाइड स्काईडाइव जंप करने वाले पहले भारतीय वायु सेना के पायलट बन गए हैं।
– वायु सेना प्रमुख: बीएस धनोआ
● दक्षिण एशिया एयर क्वालिटी टेक कैंप का आयोजन कहां पर किया गया?
a. नई दिल्ली में
b. ढाका में
c. काठमांडू में
d. इस्लामाबाद में
Ans: काठमांडू में
Detail:
– दक्षिण एशिया एयर क्वालिटी टेक कैंप का आयोजन काठमांडू में किया गया
– उद्देश्य : राजनीतिक, सामाजिक और वैज्ञानिक समस्याओं के पहलुओं को संबोधित करना
● भारत ने किससे R-27 मिसाइलों का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है?
a. स्वीडन
b. रूस
c. ब्रिटेन
d. अमेरिका
Ans: रूस
Detail:
– भारत ने रूस से R-27 मिसाइलों का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया है
– इस मिसाइल को सुखोई (Su-30MKI) लड़ाकू विमान में लगाया जाएगा
– R-27 मिसाइल : मध्यम से लंबी दूरी की हवा से हवा में वार करने वाली मिसाइल है
● हाल ही में इन्फोसिस ने किस देश में अपने अत्याधुनिक साइबर डिफेंस सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की है?
a. बेल्जियम
b. रोमानिया
c. स्वीडन
d. ब्राज़ील
Ans: रोमानिया
Detail:
– इन्फोसिस ने रोमानिया के बुखारेस्ट में अपने अत्याधुनिक साइबर डिफेंस सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की।
– उद्देश्य : रीयल-टाइम, 24/7 साइबर सुरक्षा निगरानी और संरक्षण सेवाएं प्रदान करना
– इन्फोसिस के CEO : सलिल पारेख
● हाल ही में बीसीसीआई ने किस खिलाड़ी को डोपिंग उल्लंघन के लिए निलंबित किया है?
a. पृथ्वी शॉ
b. सुरेश रैना
c. हार्दिक पांड्या
d. ऋषभ पंत
Ans: पृथ्वी शॉ
Detail:
– बीसीसीआई ने क्रिकेटर पृथ्वी शॉ को डोपिंग उल्लंघन के लिए निलंबित किया है
– भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 8 महीने के लिए पृथ्वी शॉ को निलंबित कर दिया है
– आरोप : एंटी डोपिंग रूल वायलेशन (ADRV) का उल्लंघन
● हाल ही में क्रिकेटर वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की, वह किस राज्य के खिलाड़ी हैं?
a. आंध्र प्रदेश
b. तमिलनाडु
c. केरल
d. कर्नाटक
Ans: आंध्र प्रदेश
Detail:
– आंध्र प्रदेश के क्रिकेटर वेणुगोपाल राव ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है
● अभी हाल ही में किसको महानिदेशक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ?
a. राकेश अस्थाना
b. मयंक अग्रवाल
c. अभय
d. इनमें से कोई नहीं
Ans: राकेश अस्थाना
Detail:
– राकेश अस्थाना को महानिदेशक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
– राकेश अस्थाना वर्तमान में नागर विमानन सुरक्षा महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
Be the first to comment