उ. प्र. समीक्षा अधिकारी  (विशेष) प्रारंभिक परीक्षा, 2010 |  सामान्य अध्ययन

 उ. प्र. समीक्षा अधिकारी  ( विशेष) प्रारंभिक परीक्षा, 2010 

सामान्य अध्ययन

1.  ऋग्वेद में अघन्या का प्रयोग हुआ है 

(a) बकरी के लिए

(b) गाय के लिए

(c) हाथी के लिए

(d) घोड़े के लिए

Ans :b

2.  विष्णु के किस अवतार को समुद्र से पृथ्वी का उद्धार करते हुए अंकित किया जाता है

(a)  कच्छप

(b)  मत्स्य

(c)  वराह

(d)  नृसिंह

Ans : C

3. मगध का कौन सा सम्राट अपरोपरशुराम के नाम से जाना जाता है 

(a) बिंदुसार

(b) अजातशत्रु

(c) कालाशोक

(d) महापद्मनंद

Ans : d

4. ‘मत्त विलास प्रहसन’ का लेखक कौन था

(a) गौतमीपुत्र सातकर्णि

(b) महाक्षत्रप रुद्रदामन

(c) महेन्द्र वर्मन

(d) पुलकेशी द्वितीय

Ans : C 

5. भूमि स्पर्श मुद्रा सारनाथ बुद्ध प्रतिमा संबंधित है

(a) कुषाण काल से

(b) गुप्तकाल से

(c) वर्धन काल से

(d) राजपूत काल से

Ans : B

6. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कराया था

(a) राष्ट्रकूटों ने

(b) वातापी के चालुक्य ने

(c) गंग शासकों ने

(d) उपयुक्त में से कोई नहीं

Ans : A

7. अलबरूनी भारत में आया था

(a) 9वीं शताब्दी ई. में

(b) 10वीं शताब्दी ई. में

(c) 11वीं शताब्दी ई. में

(d) 12वीं शताब्दी ई. में

Ans : c

8. निम्नलिखित सुल्तानों में से कौन अन्न के ऊपर कर समाप्त करने के लिए जाना जाता है

(a) अलाउद्दीन खिलजी

(b) फिरोज तुगलक

(c) गयासुद्दीन तुगलक

(d) सिकंदर लोदी

Ans : d

9. भक्ति आंदोलन के निम्नलिखित नायकों में से कौन इस्लाम से प्रभावित था

(a) चैतन्य

(b) मीराबाई

(c) नामदेव

(d) वल्लभाचार्य

Ans : C

10. राणा सांगा ने निम्नलिखित युद्ध में से किस में बाबर के विरुद्ध लड़ाई की थी

(a) पानीपत का युद्ध

(b) खानवा का युद्ध

(c) घाघरा का युद्ध

(d) चंदेरी का युद्ध

Ans B

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*