उ. प्र. समीक्षा अधिकारी विशेष (Special) प्रारंभिक परीक्षा, 2010 | सामान्य हिंदी

उ. प्र. समीक्षा अधिकारी विशेष (Special) प्रारंभिक परीक्षा, 2010 

सामान्य हिंदी

1.  इनमें एक ‘लहर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है

(a) विचि

(b) दुकूल

(c) तरंग

(d) हिलोर

Ans : दुकूल

2.  इनमें से एक शब्द ‘देवता’ का पर्यायवाची है

(a) अलकेश

(b) विबुध

(c) अनीक

(d) ज्योतिष्क

Ans : विबुध

3. ‘बगीचा’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) निर्जन

(b) व्यजन

(c) आराम

(d) कल्पशाल

Ans : कल्पशाल

4. इनमें से ‘तुरंग’ शब्द का पर्यायवाची है

(a) वाजि

(b) अम्बुधर

(c) विजन

(d) किंकर

Ans : वाजि

5. ‘विडाैजा’ पर्यायवाची शब्द है

(a) ‘नक्षत्र’ का

(b) ‘अप्सरा’ का

(c) ‘इन्द्र’ का

(d) ‘पत्थर’ का

Ans : इन्द्र का

6. ‘मार’ शब्द पर्यायवाची है

(a) जादू का

(b) स्वर्ण का

(c) अधम का

(d) अनंग का

Ans : अनंग का

7. इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) रत्नगर्भा

(b) अचला

(c) धरित्री

(d) तमिरत्रा

Ans : तमिरत्रा

8. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) कुरंग

(b) केसरी

(c) भुजंग

(d) तुरंग

Ans :  केसरी

9. ‘षट्पद’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) तितली

(b) भ्रमर

(c) मकड़ी

(d) केकड़ा

Ans : भ्रमर

10. इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है

(a) मत्स्य

(b) मीन

(c) शफरी

(d) जलोदरी

Ans : जलोदरी

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*