
उ. प्र. समीक्षा अधिकारी विशेष (Special) प्रारंभिक परीक्षा, 2010
सामान्य हिंदी
1. इनमें एक ‘लहर’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(a) विचि
(b) दुकूल
(c) तरंग
(d) हिलोर
Ans : दुकूल
2. इनमें से एक शब्द ‘देवता’ का पर्यायवाची है
(a) अलकेश
(b) विबुध
(c) अनीक
(d) ज्योतिष्क
Ans : विबुध
3. ‘बगीचा’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) निर्जन
(b) व्यजन
(c) आराम
(d) कल्पशाल
Ans : कल्पशाल
4. इनमें से ‘तुरंग’ शब्द का पर्यायवाची है
(a) वाजि
(b) अम्बुधर
(c) विजन
(d) किंकर
Ans : वाजि
5. ‘विडाैजा’ पर्यायवाची शब्द है
(a) ‘नक्षत्र’ का
(b) ‘अप्सरा’ का
(c) ‘इन्द्र’ का
(d) ‘पत्थर’ का
Ans : इन्द्र का
6. ‘मार’ शब्द पर्यायवाची है
(a) जादू का
(b) स्वर्ण का
(c) अधम का
(d) अनंग का
Ans : अनंग का
7. इनमें से एक ‘रसा’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) रत्नगर्भा
(b) अचला
(c) धरित्री
(d) तमिरत्रा
Ans : तमिरत्रा
8. ‘मृगेन्द्र’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) कुरंग
(b) केसरी
(c) भुजंग
(d) तुरंग
Ans : केसरी
9. ‘षट्पद’ का पर्यायवाची शब्द है
(a) तितली
(b) भ्रमर
(c) मकड़ी
(d) केकड़ा
Ans : भ्रमर
10. इनमें से एक शब्द ‘मछली’ का पर्यायवाची नहीं है
(a) मत्स्य
(b) मीन
(c) शफरी
(d) जलोदरी
Ans : जलोदरी
Be the first to comment