उ.प्र.पी.एस.सी. समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2014 | सामान्य हिंदी 

उ.प्र.पी.एस.सी. समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2014 

सामान्य हिंदी 

1. विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है उसे क्या कहते हैं ?

(a) संख्यावाचक विशेषण

(b) गुणवाचक विशेषण

(c) विशेष्य

(d) सार्वनामिक विशेषण

 उत्तर-(c) विशेष्य

 2. निंलिखित में कौन-सा शब्द विशेष्य है ?

(a) आसीन

(b) अग्नि

(c) मधुर

(d) कर्मठ

 उत्तर-(b) अग्नि

 3. ठंडा पानी ठंड पैदा करता है इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य है ?

(a) ठंडा

(b) ठंड

(c) पानी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

 उत्तर-(c) पानी

 4. निंलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है ?

(a) अनासक्ति

(b) अनासक्त

(c) अनुशंसित

(d) अपमानित

 उत्तर-(a) अनासक्ति

 5. निंलिखित में कौन-सा शब्द विशेष्य है ?

(a) पौष्टिक

(b) पाठकीय

(c) भावुक

(d) विषाद

 उत्तर-(d) विषाद

 6. कौन-सा शब्द ‘घोड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(a) बाजी

(b) तुरंग

(c) शार्दूल

(d) हय

 उत्तर-(c) शार्दूल

 7. ‘मीनाक्षी’ का पर्यायवाची शब्द है

(a) सुंदरी

(b) दुर्गा

(c) मछली

(d) लक्ष्मी

 उत्तर-(a) सुंदरी   (b) दुर्गा

 8. कौन-सा शब्द ‘नाग’ का पर्यावाची नहीं है ?

(a) सर्प

(b) अही

(c) विषधर

(d) तुरंग

 उत्तर-(d) तुरंग

 9. कौन-सा  शब्द ‘दैत्य’ का पर्यायवाची नहीं है ?

(a) राक्षस

(b) दानव

(c) भूसुर

(d) निशाचर

 उत्तर-(c) भूसुर

 10. ‘रूख’ का पर्यावाची शब्द है

(a) विटप

(b) प्रसून

(c) तड़का

(d) हेरम्ब

 उत्तर-(C) 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*