
उ.प्र.पी.एस. सी. समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2014
सामान्य अध्ययन
1. ब्रिटिश वस्तुओं के बहिष्कार को राष्ट्रीय नीति के रूप में अपनाया गया था–
(a) 1899 में
(b) 1901 में
(c) 1903 में
(d) 1905 में
Ans : d
2. ‘फूट डालो और राज्य करो’ की रणनीति अपनाई गई थी–
(a) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(b) लॉर्ड मिंटो द्वारा
(c) लॉर्ड डलहौजी द्वारा
(d) लॉर्ड वेलेजली द्वारा
Ans : a
3. गदर पार्टी का मुख्यालय था–
(a) सैन फ्रान्सिको में
(b) न्यूयॉर्क में
(c) मद्रास में
(d) कलकत्ता में
Ans : a
4. इनमें से कौन उग्र राष्ट्रवाद के उल्लेखनीय नेताओं में से नहीं था?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) बिपिन चंद्र पाल
(c) लोकमान्य तिलक
(d) लाला लाजपत राय
Ans : a
5. इनमें से किसे ‘दि ग्रैंड ओल्ड मैन’ के नाम से जाना जाता है?
(a) खान अब्दुल गफ्फार खां (b) डब्ल्यू सी बनर्जी
(c) दादाभाई नौरोजी (d) मोतीलाल नेहरू
Ans : c
6. इनमें से कौन भारतीय संविधान सभा का अध्यक्ष था?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (b) पं. जवाहरलाल नेहरू
(c) सरदार पटेल (d) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
Ans : a
7. स्वंतंत्रता का नव-ग्रहीत तिरंगा पहली बार कब लहराया गया?
(a) 31 दिसंबर, 1928
(b) 31 दिसंबर, 1929
(c) 31 दिसंबर, 1930
(d) 31 दिसंबर, 1931
Ans : b
8. भूदान आंदोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम किस राज्य में हुआ था?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
Ans : a
9. भारतीय संविधान में समानता का अधिकार 5 अनुच्छेदों द्वारा स्वीकृत है। ये हैं-
(a) अनुच्छेद 13-17
(b) अनुच्छेद 14-18
(c) अनुच्छेद 15-19
(d) अनुच्छेद 16-20
Ans : b
10. भारत के संविधान के निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों की अवधारणा को उधार लिया था-
(a) यू एस ए के संविधान से
(b) आयरलैंड के संविधान से
(c) कनाडा के संविधान से
(d) सोवियत संघ के संविधान से
Ans : a
Be the first to comment