
उ. प्र. पी.एस. सी. समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2017
सामान्य अध्ययन
Exam Date : 17.02.2019
1. सूची-I और सूची-II से सम्मिलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. हड़प्पा 1. एन.जी. मजूमदार (1936-37)
B. हस्तिनापुर 2. जॉन मार्शल (1913-14)
C. तक्षशिला 3. दयाराम साहनी (1924-25)
D. कौशांबी 4. बी.बी. लाल (1950-52)
कूट :
A B C D
(a) 4 2 1 3
(b) 1 3 4 2
(c) 3 4 2 1
(d) 4 1 3 2
Ans : c
2. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(a) अंग-चंपा
(b) कौशल-अहिच्छ्त्र
(c) वत्स- कोशाम्बी
(d) मत्स्य -विराटनगर
Ans : b
3. महावीर स्वामी को किस नदी के तट पर ज्ञानोदय प्राप्त हुआ था?
(a) स्वर्णसिकता
(b) पलाशिनी
(c) गंगा
(d) ऋजुपालिका
Ans : d
4. सूची-I और सूची-II से सम्मिलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. डिमेट्रियस 1. पह्लव
B. रुद्रदामन 2. कुषाण
C. गोंडोफर्नीज 3. हिंदी-यूनानी
D. विम 4. शक
कूट :
A B C D
(a) 1 3 2 4
(b) 4 3 1 2
(c) 3 4 1 2
(d) 1 2 3 4
Ans : c
5. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं, जिनमें एक को अधिक कथन व दूसरे को कारण कहा गया है-
कथन (A) : सातवाहन काल में संस्कृत के साथ प्राकृत व अन्य लोक भाषाओं का विकास हुआ है
कारण (R) : सातवाहन राजाओं ने साहित्य-रचना के लिए संस्कृत तथा अन्य लोक भाषाओं को अपनाया
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं और (A) एक का सही स्पष्टीकरण (R) है
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं किंतु (A) एक का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है
(c) (A) सही है किंतु (R) गलत है
(d) (A) गलत है किंतु (R) सही है
Ans : a
6. गुप्त स्वर्ण मुद्रा को कहा जाता था?
(a) कार्षापण
(b) दीनार
(c) निष्क
(d) सुवर्ण
Ans : b
7. सूची-I और सूची-II से सम्मिलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. चंद्रवाड़ का युद्ध 1. 1398
B. तैमूर का आक्रमण 2. 1194
C. तालीकोटा का युद्ध 3. 1529
D. घाघरा का युद्ध 4. 1565
कूट :
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 1 4 3 2
(d) 2 1 4 3
Ans : d
8. सूची-I और सूची-II से सम्मिलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-
सूची-I सूची-II
A. वल्लभाचार्य 1. द्वैतवाद
B. रामानुज 2. पुष्टिमार्ग
C. मध्याचार्य 3. विशिष्टाद्वैत
D. शंकर 4. अद्वैतवाद
कूट :
A B C D
(a) 1 3 4 2
(b) 2 4 1 3
(c) 2 3 1 4
(d) 4 1 3 2
Ans : c
9. ‘बाबरनामा’ का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?
(a) लेडेन और रस्किन
(b) विलियम हाकिन्स
(c) फिंच
(d) विलियम जोन्स
Ans : a
10. निम्नलिखित में से कौन मुगल काल में ‘राजा बनने वाले’ थे?
(a) हुसैन अली और अब्दुल्ला
(b) नासिर खान और जकरिया खान
(c) हुसैन और अब्दुल हुसैन
(d) मोहम्मद जर्मी और मोहम्मद जुनेदी
Ans : a
Be the first to comment