उ. प्र. पी.एस. सी. समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2014 | सामान्य हिंदी

उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी (मुख्य) परीक्षा 2014 

सामान्य हिंदी

 1. ‘आहूत’ का विलोम शब्द है –

 (a) हूत

 (b) अनहूत

 (c) अपहूत

 (d) अनाहूत

 Ans : (d) अनाहूत

 2. ‘अथ’ का विलोम शब्द है –

 (a) अथक

 (b) पृथक

 (c) इति

 (d) अति

 Ans : (c) इति

 3. ‘वादी’ का विलोम शब्द है –

 (a) अवादी

 (b) विवादी

 (c) प्रतिवादी

 (d) अनावादी

 Ans : (c) प्रतिवादी

 4. ‘अवर’ का विलोम शब्द है –

 (a) लघु

 (b) प्रवर

 (c) सुवर

 (d) कनिष्ठ

 Ans : (b) प्रवर

 5. ‘जटिल’ का विलोम शब्द है –

 (a) सरल

 (b) कुटिल

 (c) सहज

 (d) अजटिल

 Ans : (a) सरल

 6. विलोम की दृष्टि से एक युग्म अशुद्ध है-

 (a) आयात-निर्यात

 (b) दृश्य-अदृश्य

 (c) प्रत्यक्ष-परोक्ष

 (d) आमिष-सामिष

 Ans : (d) आमिष-सामिष

 7. निम्न मे से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :

 (a) उज्जवल

 (b) वैमनस्यता

 (c) कवित्री

 (d) प्रमाणित

 Ans : (a) उज्जवल

 8. निम्नलिखित शब्दों में किस की वर्तनी शुद्ध है ?

 (a) संन्यास

 (b) प्रत्युपकार

 (c) दुरावस्था

 (d) कैलाष

 Ans : (a) संन्यास

 9. निम्न में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :

 (a) उद्घोष

 (b) एकता

 (c) तात्कालीक

 (d) उपरोक्त

 Ans : (d) उपरोक्त

 10. निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य अशुद्ध है :

 (a) काशी सदियों से भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा है ।

 (b) गांधी जी का चरखा चलाना ‘स्वदेशी’ का प्रतीक था ।

 (c) वन-जीवन के कष्टों का भय भी सीता को राम जी के अनुगमन से रोक नहीं सका ।

 (d) अपनी कुशल रणनीति से शिवाजी ने भी विपक्षियों के छक्के छुड़ा दिए थे ।

 Ans : (a) काशी सदियों से भारतीय संस्कृति का केंद्र रहा है ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*