
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2021
प्रश्न-पत्र I (कक्षा 1 से कक्षा 5)
परीक्षा तिथि :– 28.11.2021 प्रश्न-पत्र सेट – D
भाग – I (बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र)
1. निम्न में से कौन सा थार्नडाइक द्वारा दिया गया अधिगम का मुख्य नियम नहीं हैं ?
(1) अभ्यास का नियम
(2) तत्परता का नियम
(3) प्रभाव का नियम
(4) अभिवृति का नियम
उत्तर – ( 4 )
2. कोहलर तथा कोफ्का के अनुसार सीखना होता हैं-
(1) अनुकरण द्वारा
(2) प्रयास द्वारा
(3) सूझ द्वारा
(4) अभ्यास द्वारा
उत्तर – ( 3 )
3. सामाजिक निर्माणवाद के जनक कौन थे ?
(1) नोवाक
(2) व्योगोत्सकी
(3) पियाजे
(4) ग्लॉसरफ्लेंड
उत्तर – ( 2 )
4. निम्न में से कौन विकास की विशेषता नहीं है ?
(1) संचयी होना
(2) दिशात्मक होना
(3) विशिष्ट होना
(4) अनियंत्रित एवं स्वतंत्र होना
उत्तर – ( 4 )
5. ‘हेरिडिटरी जीनियस’ पुस्तक के लेखक है –
(1) हरलॉक
(2) गाल्टन
(3) वुडवर्थ
(4) रॉस
उत्तर – ( 2 )
6. संज्ञानात्मक सम्प्राप्ति का न्यूनतम स्तर है –
(1) बोध
(2) ज्ञान
(3) अनुप्रयोग
(4) मूल्यांकन
उत्तर – ( 2 )
7. सूक्षम – शिक्षण का अंतिम सोपान है-
(1) प्रतिपुष्टि
(2) पुनः योजना
(3) पुनः प्रतिपुष्टि
(4) पुनः शिक्षण
उत्तर – ( 3 )
8. गिल्फोर्ड के अनुसार अपसारी चिंतन में आवश्यक है।
(1) श्रेणीकरण
(2) विचार प्रवाह
(3) अंकगणितीयं तर्क
(4) एक समाधान
उत्तर – ( 2 )
9. मस्तिष्क उद्वेलन विधि के प्रतिपादक कौन है ?
(1) जॉन डीवी
(2) ऑस्बोर्न
(3) हरलॉक
(4) ऑसुबेल
उत्तर – ( 2 )
10. प्रासंगिक अन्तर्बोध परीक्षण से कौन सम्बंधित हैं
(1) सी. डी. मॉर्गन
(2) एच. ए. मुरे
(3) (1) एवं (2) दोनों
(4) जे. एल. मोरेनो
उत्तर – ( 3 )
Be the first to comment