
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET)-2021 | प्रश्न-पत्र I |
(कक्षा 1 से कक्षा 5)
परीक्षा तिथि :– 28.11.2021 प्रश्न-पत्र सेट – D
भाग – 2 (भाषा 1 – हिन्दी)
31. ‘बौना’ का तत्सम क्या है ?
(1) वापन
(2) वपन
(3) वामन
(4) बान
उत्तर – ( 3 )
32. ‘धूमकेतु’ का पर्यायवाची क्या है ?
(1) असुर
(2) अग्नि
(3) अश्व
(4) आकाश
उत्तर – ( 2 )
33. निम्नलिखित गधांश पढ़कर प्र. स. 60 का उत्तर दीजिए-
आज विज्ञान मनुष्यों के हाथों में अद्भुत और अतुल्य शक्ति दे रहा है, इसका उपयोग एक व्यक्ति और समूह के उत्कर्ष और दूसरे व्यक्ति और समूह के गिराने में होता ही रहेगा । इसलिए हमें उस भावना को जागृत रखना है और उसे जागृत रखने के लिए कुछ ऐसे साधनों को भी हाथ में रखना होगा, जो उस अहिंसात्मक त्याग भावना को प्रोत्साहित करे और भोग भावना को दबायें रखे। नैतिक अंकुश के बिना शक्ति मानव के लिए हितकर नहीं होती।
उपर्युक्त पंक्ति मैं कौन मनुष्य के हाथों में अद्भुत और अतुल्य शक्ति दे रहा है ?
(1) विज्ञान
(2) साहित्य
(3) वाणिज्य
(4) कला
उत्तर – ( 1 )
34. कफ़न कहानी के लेखक हैं ?
(1) प्रेमचंद
(2) जयशंकर प्रसाद
(3) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(4) राजेन्द्र यादव
उत्तर – ( 1 )
35. उदित उदय गिरी मंच पर रघुवर बल पतंग बिकसे संत सरोज सब, हरषे लोचन-भंग ।।
उपर्युक्त पंक्ति में अलंकार है
(1) रूपक
(2) उपमा
(3 ) उत्प्रेक्षा
(4) विरोधाभास
उत्तर – ( 1 )
36. “उससे बैठा नहीं जाता है” में कौनसा वाच्य है?
(1) भाववाच्य
(2) कर्मवाच्य
(3) कर्तृवाच्य
(4) कोई नहीं
उत्तर – ( 1 )
37. “राम धीरे धीरे पढ़ता है” में कौन-सा अव्यय है –
(1) सम्बन्धबोधक अव्यय
(2) क्रियाविशेषण अव्यय
(3) समुच्चयबोधक अव्यय
(4) विस्मयादिबोधक अव्यय
उत्तर – ( 2 )
38. “हिमालय से गंगा निकलती है” में किस कारक का प्रयोग हुआ है?
(1) अपादान
(2) कर्ता
(3) कम
(4) करण
उत्तर – ( 1 )
39. “वह खेल रहा है” में किस प्रकार कि क्रिया है ?
(1) अकर्मक
(2) क्रदंत
(3) सकर्मक
(4) संयुक्त क्रिया
उत्तर – ( 1 )
40. “चमचमात चंचल नयन बिच घुघंट पर झीन ।
मानहु सुरसरिता विमल जल उद्दात युग मीन।”
इस पंक्ति मैं कौन सा अलंकार है ?
(1) उत्प्रेक्षा
(2) रूपक
(3) विरोधाभास
(4) यमक
उत्तर – ( 4 )
Be the first to comment